---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

दूध में हरी मिर्च डालकर दही जमाने का चल रहा है ट्रेंड, जानें आसान और परफेक्ट तरीका

Hari Mirch Se Dahi Jamane Ka Tarika: सर्दी हो या गर्मी ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि दही का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे दही को हरी मिर्च की मदद स जमा सकते हैं. साथ ही जमकर नेचुरल दही खा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 17:36
Green chilli curd
नेचुरल दही को जल्दी जमाना हो आसान. Image Source Freepik

How to Make Curd From Green Chillies: दही भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है और इसे लोग हर मौसम में पसंद करते हैं. चाहे सर्दी हो या गर्मी, दही न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह पेट को ठंडक देने के साथ-साथ पाचन शक्ति को भी मजबूत करता है. आजकल लोगों के बीच दूध में हरी मिर्च डालकर दही जमाने का नया ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो गया है. हरी मिर्च दही जमाने की प्रक्रिया को तेज करती है और इसे नेचुरल तरीके से तैयार करने में मदद करती है. घर पर ताजा और नेचुरल दही बनाना अब और भी आसान हो गया है. आप सिर्फ कुछ आसान तरीकों से अपने रोजाना खाने में हेल्दी और पौष्टिक दही शामिल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप आसान से हरी मिर्च की मदद से कैसे दही को जमा सकते हैं.

हरी मिर्च से दही क्यों जम जाता है? वैज्ञानिक वजह | Why does green chilli curdle?

दही को जमाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी. जैसे कि-

---विज्ञापन---
  • ताजा दूध – 1 लीटर
  • हरी मिर्च – 1–2 (छोटी और बिना बीज वाली)
  • दही का खट्टा (स्टार्टर) – 2–3 बड़े चम्मच

ये भी पढे़ं- Effects Of Screen Time: हर वक्त मोबाइल में घुसा रहता है बच्चा? ऐसे करें स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल, दोबारा नहीं करेगा जिद्द

इस आसान तरह से जमाएं दही

दही जमाने के लिए आप सबसे पहले ताजा दूध को एक बर्तन में डालकर अच्छे से उबाल लें. उबालने के बाद दूध को हल्का गुनगुना होने तक ठंडा होने दें (लगभग 40–45 डिग्री सेल्सियस). हरी मिर्च को अच्छी तरह धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें. अगर आप हल्का तीखा स्वाद चाहते हैं तो बीज निकाल दें. या अगर आप चाहें तो साबुत हरी मिर्च भी डाल सकते हैं. अब गुनगुने दूध में हरी मिर्च के टुकड़े डालें और हल्का सा मिलाएं. इसके बाद आप 2–3 बड़े चम्मच ताजा दही (स्टार्टर) डालें और अच्छे से मिला लें. बर्तन को ढक दें और इसे 6–8 घंटे के लिए किसी गर्म स्थान पर रख दें. सर्दियों में यह समय 4–6 घंटे और गर्मियों में 3–4 घंटे तक हो सकता है. समय के बाद दही जम जाएगा. हल्का सा हिलाकर देखें कि दही गाढ़ा और स्मूद है. दही जमने के बाद आप हरी मिर्च निकाल के फेक दें. बस इन आसान तरीकों से आपका दही जम जाएगा.

---विज्ञापन---

दही जमाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलों

  • दही जमाने के लिए दूध पूरी तरह से ताजा और फुल क्रीम का होना बेहतर है.
  • ढककर रखने से दही जल्दी जमता है और उसका स्वाद बेहतर होता है.
  • हरी मिर्च दही को जल्दी जमाने में मदद करती है और हल्का तीखा स्वाद देती है.

ये भी पढे़ं- केमिकल डाई से बना लें दूरी, घर पर आसानी से रेडी करें नेचुरल Hair Dye; झटपट काले होंगे सफेद बाल

First published on: Nov 21, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.