Skin Care: आजकल बहुत से लोग अपनी त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं कभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) का इस्तेमाल करते हैं, तो कभी घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन फिर भी वैसा निखार नहीं मिल पाता, जैसा वे चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और प्राकृतिक तरीके (Natural Way) से अपनी स्किन को दमकता (Glowing Skin) हुआ बनाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद है. आइए जानते हैं सतगुरू से कि नींबू के रस में किस एक खास चीज को मिलाकर त्वचा पर लगाने से आपकी स्किन कैसे प्राकृतिक रूप से निखर सकती है और मिल सकता है एक दमकता हुआ, ग्लोइंग लुक.
ग्लोइंग फेस मास्क | Glowing Face Mask
सतगुरू का मानना है कि अगर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप चमेली का तेल और नींबू का रस लें. ध्यान रखें कि दोनों चीजों को बराबर मात्रा में लेना है. अब इन्हें अच्छे से मिला लें. जब भी आप इसे लगाना चाहें, तो इस मिश्रण को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं. इसे 20-25 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें. इस तरह से आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: सुंदर हेयर स्टाइल से आएगा गजब का लुक, करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज
दूसरा उपाय
इसके साथ ही सतगुरू एक दूसरा उपाय भी बताते हैं, जिसके लिए आपको चाहिए.
- मुल्तानी मिट्टी
- हल्दी
- चंदन (घिसा हुआ)
- नींबू का रस
- दही
- पानी
इन सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. जब यह 15-20 मिनट में सूख जाए, तो सामान्य पानी से चेहरा धो लें. यह फेस पैक भी आपकी त्वचा को चमकाने में काफी मदद करेगा और त्वचा को ताजगी व निखार देगा.
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर चला नया ट्रेंड, मिट्टी के ही नहीं बल्कि धूम मचा रहे हैं ये चीनी के करवे










