---विज्ञापन---

Glow Skin Diet Plan: आपको जवां बना सकती हैं ये 5 जादूई चीजें! आज से ही डाइट में करें शामिल

Glow Skin Diet Plan: हर कोई हमेशा जवां और खूबसूरत दिखना चाहता है। बढ़ती उम्र को छुपाने के लिए हम सभी अक्सर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं तो आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे फलों और […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Aug 25, 2023 11:21
Share :
jawan bane rahne ke liye kya khaye, glowing Skin Tips, beauty tips
Healthy Diet

Glow Skin Diet Plan: हर कोई हमेशा जवां और खूबसूरत दिखना चाहता है। बढ़ती उम्र को छुपाने के लिए हम सभी अक्सर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं तो आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे फलों और सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इन फूड आइटम्स में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और लंबे समय तक स्वस्थ रखते हैं।

टमाटर

टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है जो त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में सहायक होता है। टमाटर का एक टुकड़ा लें और फिर इससे चेहरे पर कम से कम 10-15 मिनट तक मसाज करें और सलाद के रूप में भी खाएं। ऐसा रोजाना करने से आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।

---विज्ञापन---

पपीता

पपीते में कई ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मददगार होते हैं। पपीते में सबसे अधिक मात्रा में पेपेन एंजाइम होता है जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करता है। इसके साथ ही यह मुंहासों और ऑयली त्वचा की समस्याओं को भी दूर करता है। आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।

गाजर

गाजर स्किन और सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए और बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है। अगर आप बढ़ती उम्र में जवां दिखना चाहती हैं तो गाजर को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ghee For Skin: घी से बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती, बस ऐसे करें इस्तेमाल

शकरकंद

शकरकंद विटामिन सी और कैरोटीनॉयड से भरपूर होता है। इसलिए इसका सेवन कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और ये तत्व स्किन को अंदर से पोषण देने का काम करते हैं। इसे रोजाना खाने से आपकी त्वचा चमक उठेगी और पिंपल की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

हल्दी

हल्दी करक्यूमिन, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। यह काले धब्बों से लेकर मुंहासे जैसी कई समस्याओं का इलाज कर सकते हैं। यह खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उम्र के असर को भी कम करती है।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Aug 25, 2023 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें