---विज्ञापन---

Karvachauth 2022 Special: खीरा और आलू की मदद से करवाचौथ पर पाएं ग्लोइंग स्किन, ये रही इस्तेमाल की विधि

Karvachauth 2022 Special: कुछ ही दिनों में करवाचौथ आने वाला है। इस दिन हर सुहागन स्त्री उपवास रखती है और खूब सजती-सवंरती है। ऐसे में अगर आप करवाचौथ तक अपनी स्किन को क्लेयर और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए खीरा और आलू की मदद से बना फेस मास्क लेकर आए […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 6, 2022 12:36
Share :
Cucumber and Potato Face Mask
Cucumber and Potato Face Mask

Karvachauth 2022 Special: कुछ ही दिनों में करवाचौथ आने वाला है। इस दिन हर सुहागन स्त्री उपवास रखती है और खूब सजती-सवंरती है। ऐसे में अगर आप करवाचौथ तक अपनी स्किन को क्लेयर और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए खीरा और आलू की मदद से बना फेस मास्क लेकर आए हैं।

इस फेस मास्क को आलू, खीरा और मुल्तानी मिट्टी की मदद से बनाया जाता है। आलू स्किन के दाग-धब्बों और कील-मुंहासों को कम करने में मदद करता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी आपके फेस की गंदगी को हटाकर आपको कोमल और चमकदार त्वचा प्रदान करने में मददगार साबित होती है, तो चलिए जानते हैं खीरा और आलू फेस मास्क बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें भाई दूज पर सेब की रबड़ी बनाकर भाई को करें खुश, स्वाद से रिश्ते मिठास से भर जाएंगे

खीरा और आलू फेस मास्क बनाने की सामग्री-

  • 1 चम्मच आलू का रस
  • 1 चम्मच खीरे का रस
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

खीरा और आलू फेस मास्क बनाने की विधि-

  • खीरा और आलू फेस मास्क बनाने के लिए आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें।
  • फिर आप fसमें खीरा और आलू का रस डालें।
  • इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • फिर आप इस फेस मास्क को अपने फेस पर लगाने से पहले साफ कर लें।

अभी पढ़ें घर पर बनाएं होममेड हर्बल साबुन, मौसमी खुजली से मिलेगा छुटकारा, ये रही विधि

---विज्ञापन---
  • इसके बाद आप इसको अपने फेस पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर आप इसको फेस पर कम से कम 10-15 मिनट तक लगाकर सुखाएं।
  • इसके बाद आप ठंडे पानी से अपना फेस वॉश कर लें।
  • फिर आप फेस पर कोई क्रीम जरूर अप्लाई करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 04, 2022 07:04 PM
संबंधित खबरें