---विज्ञापन---

Eyelash Hair Growth: कोकोनट ऑयल की मदद से पाएं खूबसूरत और लंबी आईलैश, बस इस विधि से करें इस्तेमाल

Eyelash Hair Growth: हर औरत एक खूबसूरत और लंबी आईलैश पाने की चाहत रखती है। इसलिए महिलाएं कई तरह के महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स रहती हैं। इसके साथ ही वो आईलैश को घना और आकर्षक दिखाने के लिए नकली एक्सटेंशन तक इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 8, 2022 16:30
Share :
Eyelash Hair Growth
Eyelash Hair Growth

Eyelash Hair Growth: हर औरत एक खूबसूरत और लंबी आईलैश पाने की चाहत रखती है। इसलिए महिलाएं कई तरह के महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स रहती हैं। इसके साथ ही वो आईलैश को घना और आकर्षक दिखाने के लिए नकली एक्सटेंशन तक इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नकली एक्सटेंशन आपकी आंखों को कई नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में आज हम आपको कोकोनट ऑयल के उपयोग से आईलैश ग्रोथ को बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी आईलैश की ग्रोथ बहुत अच्छी हो जाएगी। नारियल तेल बालों की ग्रोथ में बेहद मददगार होता है। इसकी मदद से आपको खूबसूरत, लंबी और नेचुरल आईलैश मिलती हैं, तो चलिए जानते हैं आईलैश ग्रोथ को बढ़ाने का तरीका-

---विज्ञापन---

आईलैश ग्रोथ के लिए कोकोनट ऑयल कैसे करें इस्तेमाल (How To Take Care Of Eyelashes)

  • आईलैश हेयर की ग्रोथ के लिए आप कोकोनट ऑयल को रात में लगाएं।
  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने मेकअप को अच्छी तरह से रिमूव कर लें।
  • फिर आप एक स्पूली ब्रश को ऑयल में डूबाोकर आईलैश पर ब्रशिंग करें।
  • अगर आप चाहें तो इसके ललिए इयरबड का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • इस बात का ध्यान रहे कि इस दौरान पर तेल को अपनी आंखों से दूर रखें।
  • फिर आप हल्के हाथों से अपनी आईलैश की मसाज करें।

कोकोनट ऑयल के फायदे (Benefits Of Coconut Oil)

  • कोकोनट ऑयल एंटी-फंगल जैसे गुणों से भरपूर होता है इसलिए ये आईलैश के बालों को रूसी से बचाता है।
  • कोकोनट ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जोकि आईलैश के बालों को मॉइश्चराइज करने में लाभकारी होता है।
  • कोकोनट ऑयल आईलैश के बालों की ग्रोथ में अमृत का कार्य करता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Oct 08, 2022 04:30 PM
संबंधित खबरें