---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस एक ऐसा खास दिन है जिसे दोस्तों के प्रति सम्मान, प्यार और आपसी रिश्ते को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि दोस्ती जीवन का अनमोल रिश्ता है, जो हर सुख-दुख में हमारे साथ होता है। फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। आइए जानते हैं हम इस दिन को किस प्रकार अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 30, 2025 13:53

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्तों में से एक होता है। दोस्त वह होता है जिसके सामने दिल खोलकर हंस भी लेते हैं और परेशान होने पर रो भी सकते हैं। यह वो बंधन है जो खून से नहीं, बल्कि प्यार, विश्वास और साथ से बनता है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह वह दिन होता है जब हम अपने दोस्तों को शुक्रिया अदा करते हैं, उनके साथ बिताए पलों को याद करते हैं और नई यादें बनाते हैं। इस साल फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा।

कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे?

दोस्तों वाला यह स्पेशल दिन हम कई तरीकों से मना सकते हैं। दोस्तों के साथ बैठकर हंसी-ठिठोली करने से ही एक नई मेमोरी बन जाती है, जिन्हें हम बाद में याद करके खूब हंसते हैं। इस साल फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। ग्रुप मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं या फिर कस्टमाइज्ड गिफ्ट दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
11:58 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

10:59 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: तोहफे के अलावा इस तरह भी कर सकते हैं फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: आप अगर तौहफें नहीं देना चाहते हैं तो आपने दोस्तो के साथ छोटा-सा गेट-टुगेदर का प्लान कर सकते हैं। या आप चाहें तो अपने दोस्त को एक इमोशनल नोट लिख सकते हैं। जिसे पढ़कर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए।

10:08 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: दोस्तो के लिए खरीदे ये गिफ्ट्स

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: अगर आप अपने दोस्तों को कुछ हटके गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हें पर्सनल फोटो एलबम या स्क्रैपबुक, DIY क्राफ्ट किट या अगर आपका दोस्त पढ़ाई का शौकीन है तो फेवरिट किताब या मोटिवेशनल बुक भी दे सकते हैं।

09:44 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे?

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। दिल्ली में कई स्पॉट्स हैं, जहां आप पिकनिक प्लान कर सकते हैं जैसे इंडिया गेट, सुंदर नर्सरी और लोधी गार्डन।

09:16 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

वक्त की कसौटी पर खरा उतरता है जो,

वही तो सच्चा दोस्त होता है, जो हर मोड़ पर साथ होता है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

09:02 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE

08:45 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

जहां बातें कम और समझ ज्यादा हो, वही सच्ची दोस्ती होती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

08:27 (IST) 30 Jul 2025
Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

08:23 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

बदल सी गई है अब यह जिन्दगी,

लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,

किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,

हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

08:03 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: फ्रेंडशिप डे पर कहें ‘थैंक यू’ इन प्यारे और असरदार संदेशों के साथ

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,

दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,

असली दोस्ती तो वो है,

जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

07:35 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये दिल छू लेने वाले मैसेज

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

जिन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई बड़ी बात नहीं,

लेकिन एक ऐसा दोस्त बनाना जो जिन्दगी भर साथ दे- वो बड़ी बात है

07:30 (IST) 30 Jul 2025
Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये दिल छू लेने वाले मैसेज

Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,

ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में।

07:19 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये दिल छू लेने वाले मैसेज

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,

दोस्ती वो है जो मुस्कान देती है,

सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है।

06:45 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये दिल छू लेने वाले मैसेज

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

कुछ रिश्ते खून से नहीं, दिल से बनते हैं…

दोस्ती उन्हीं में से एक है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

06:41 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये दिल छू लेने वाले मैसेज

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

Happy Friendship Day Images

06:29 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

दोस्ती वो नहीं जो सिर्फ बातें करे,

दोस्ती वो है जो हर हाल में साथ खड़े रहे।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

06:27 (IST) 30 Jul 2025
International Friendship Day Quotes 2025 LIVE: इस फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये दिल छू लेने वाले मैसेज

International Friendship Day Quotes 2025 LIVE:

सच्चा दोस्त वही होता है जो आंसुओं में मुस्कान ढूंढ ले,

और खामोशी में भी दिल की बात सुन ले।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

First published on: Jul 30, 2025 06:11 AM

संबंधित खबरें