Food Only in 1 Rupees: आपने कई ऐसी जगहें देखी होंगी, जहां का खाना बेहद स्वादिष्ट होता है, सुंदर इंटीरियर और बेस्ट सर्विस भी मिलती है, लेकिन वो सभी रेस्टोरेंट और कैफे बहुत महंगे होते हैं। ऐसे में हर मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए यहां जाना एक सपना जरूर हो सकता है, लेकिन हर किसी की जेब यहां के बिल को अफोर्ड नहीं कर सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सिर्फ 1 रुपए में (Food Only in 1 Rupees) आपको स्वादिष्ट खाना मिल सकता है।
आज हम आपको एक ऐसे कैफे के बारे में भी बताएंगे, जिसकी एक अलग सी शर्त है, यहां आपको अपना फोन जमा करवाना होता है, तो ही आप 1 रुपये में खाना खा सकते हैं। आइए आगे जानते हैं, उन जगहों के बारे में जहां किफायती कीमत में खाना मिलता है।
गौतम गंभीर फाउंडेशन (Noida)
इस रेस्टोरेंट को पूर्व क्रिकेटर और लोकसभा के सदस्य गौतम गंभीर ने शुरू किया गया है, जहां सिर्फ 1 रुपये की पूरी थाली मिल जाती है, जिसके लिए आपको सिर्फ एक टोकन लेना होता है। इस रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और बाकायदा एक लम्बी लाइन लगती है। आप वीडियो के जरिए और इस रेस्टोरेंट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टिक टिक कैफे (Pune)
सबसे पहले इस कैफे के अंदर आते ही यहां का इंटीरियर आपका मन मोह लेने वाला है, उसके बाद यहां आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ हर चीज सिर्फ 1 रुपये में ले सकते हैं लेकिन उसके लिए सिर्फ एक शर्त रखी गई है कि आपको अपना फोन तब तक जमा करवाना होगा जब तक आप उस कैफे में होंगे। आपको बता दें ये टिक टिक कैफे पुणे में स्थित है।
ये भी पढ़ें- घने कोहरे में आसान होगा सफर, अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स
नांगलोई श्याम रसोई (Noida)
अगर आप भी सिर्फ 1 रुपये में भरपेट खाने का मजा लेना चाहते हैं, तो 11 बजे से 1 बजे के बीच नांगलोई में भूतों वाली गली में श्याम रसोई पर जा सकते हैं। इस थाली में तीन प्रकार की सब्जियां 4 रोटी, चावल और उसके साथ मिठाई भी दी जाती है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाना चाहते हैं Glowing Skin?
ये भी पढ़ें- Weekend पर घूमने का है प्लान?