Health Tips: क्या पानी पीने के बाद भी आपकी प्यास नहीं बुझती है और बार-बार प्यास लगती रहती है? अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो ये कोई साधारण बात नहीं है, किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार प्यास लगना सामान्य होता है, लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है, तो ये शरीर में किसी तरह की समस्या का संकेत हो सकता है। इसलिए आप समस्या को समय पर पहचानें और डॉक्टर के पास जाएं। आइए जानते हैं कि बार-बार प्यास लगना किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है?
डायबिटीज
अगर आपको डायबिटीज इन्सिपिडस की समस्या में है, तो बार-बार प्यास लगती रहती है। पानी पीने के बाद भी प्यास लगी रहती है। ये बीमारी आपकी किडनी और इससे जुड़ी ग्रंथियों के साथ ही हार्मोन को भी प्रभावित करती है। इसकी वजह से यूरीन ज्यादा निकल सकता है और आपको बार-बार प्यास लगती है।
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के पहले वीक में क्या-क्या होता है?
पॉली टिप्सिया
ये तो सभी को पता है कि पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है। प्यास लगना एक नॉर्मल बात है, लेकिन अगर बार-बार प्यास लग रही है तो ये पॉली टिप्सिया का संकेत हो सकता है। पॉली टिप्सिया में प्यास लगातार कई दिनों, हफ्तों या महीनों तक काफी ज्यादा लगती है, इस दौरान पानी पीने के बावजूद प्यास नहीं बुझती है।
हाइपोकैलिमिया
ब्लड में जब पोटेशियम की मात्रा नॉर्मल से कम हो जाती है, तो हाइपोकैलिमिया की स्थिति पैदा हो सकती है। इस दौरान मरीजों को बार-बार पानी पीने के बाद भी प्यास लगी रहती है। बता दें कि कई बार उल्टी-दस्त और कई दवाओं के खाने से पोटेशियम का लेवल कम हो सकता है। अगर ये समस्या लंबे समय तक बनी रहती है तो ज्यादा प्यास लगती और आप बार-बार पानी पीते हैं।
ये भी पढ़ें- इन तीन सस्ते फल से विटामिन बी-12 की कमी होगी पूरी! जानें फायदे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।