---विज्ञापन---

Egg Sandwich Recipe: ये है हेल्दी ब्रेकफास्ट अंडा सैंडविच रेसिपी, जानें बनाने की आसान विधि

Egg Sandwich Recipe: क्या आप एक ऐसा नाश्ता करना चाहते हैं जो फटाफट तैयार हो जाए और आपकी प्रोटीन डाइट पर भी खराब ना हो? तो ऐसे में आप एग सैंडविच का चयन कर सकते हैं। अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और सैंडविच के साथ बनकर बेहद स्वादिष्ट बन जाता है। आज हम आपको […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 15:02
Share :
boiled egg mayonise sandwich, boiled egg sandwich, how to make boiled egg mayonise sandwich

Egg Sandwich Recipe: क्या आप एक ऐसा नाश्ता करना चाहते हैं जो फटाफट तैयार हो जाए और आपकी प्रोटीन डाइट पर भी खराब ना हो? तो ऐसे में आप एग सैंडविच का चयन कर सकते हैं। अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है और सैंडविच के साथ बनकर बेहद स्वादिष्ट बन जाता है।

आज हम आपको इसी को बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। शरीर में अगर प्रोटीन की कमी है तो आप अंडे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आइए आपको एग सैंडविच से बनने वाला हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast Recipe) बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Summer Destination: पहाड़ों और झीलों के बीच इस गर्मी करें छुट्टियों की छुट्टी, होगी बेहद सस्ती ट्रिप

Boiled Egg Sandwich Recipe Ingredients in Hindi

  • अंडे (2 उबले हुए)
  • स्लाइस (2 ब्रेड)
  • मेयोनीज़ (1 कप)
  • काली मिर्च पाउडर (2 चुटकी)
  • बटर (जरूरत के अनुसार)
  • स्वादानुसार नमक

और पढ़िए – Quinoa Cutlet: करना है वजन कम? क्विनोआ की ये रेसिपी है मदगगार, जानिए बनाने की विधि

---विज्ञापन---

Egg Sandwich Recipe in Hindi

  1. एग सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले अंडो को उबाल लें।
  2. करीब 15 मिनट में अंडे अच्छी तरह से उबलकर तैयार हो जाएंगे।
  3. अंडे उबल जाने पर इन्हें एक प्लेट में निकाल कर रख लें।
  4. अंडो का छीलका छील लें और हाथों से अंडे को मैश कर लें।
  5. आप चाहें तो उबले हुए अंडों को छोटे-छोटे टुकड़े में काट भी सकते हैं।
  6. स्वाद के लिए अंडों पर काली मिर्च और नमक भी मिक्स कर दें।
  7. इसके अलावा मेयोनीज़ को भी मिलाकर मिक्स कर लें।
  8. इस तरह से सैंडविच की स्टफिंग तैयार जाएगी।

How to make Boiled Egg Sandwich in Hindi

ब्रेड की एक स्लाइस लें और उसे बेलन की मदद से चपटा कर लें। दोनों स्लाइस को ऐसे करने के बाद उस पर बटर लगा लें। इसके बाद ब्रेड पर तैयार की गई स्टफिंग को अच्श से फैलाते हुए ब्रेड की एक स्लाइस पर लगा दें। दूसरी ब्रेड ऊपर रख दें। इस तरह से एग सैंडविच तैयार हो जाएगा अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 16, 2023 07:57 AM
संबंधित खबरें