---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: इको-फ्रेंडली गणपति डेकोर से करें इस बार पर्यावरण को नमस्कार

गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 यानी आज से शुरू हो जाएगी। यह कोई मामूली दिन नहीं, बल्कि कई शहरों में जश्न के दिन होते हैं। अगर आप इस बार अपने घर में इको-फ्रेंडली बप्पा ला रहे हैं, तो साथ में कुछ अच्छा आइडिया अपनाएं, जिससे आप अपने इको-फ्रेंडली बप्पा के लिए सुंदर सा डेकोर कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 27, 2025 06:49

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी भारत का एक बेहद खास त्योहार है। लोग अपने घरों और ऑफिस में बप्पा का स्वागत बड़े धूमधाम से करते हैं। लेकिन कई बार सजावट में थर्मोकोल, प्लास्टिक और केमिकल कलर का इस्तेमाल होता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। अगर आप चाहते हैं कि इस बार का आपका उत्सव सुंदर होने के साथ-साथ प्रकृति के लिए भी अच्छा हो, तो सस्टेनेबल डेकोर का चुनाव करें। यह न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि आपके घर को एक नेचुरल और सुंदर लुक भी देगा।

मिट्टी और बांस से बनी सजावट का इस्तेमाल करें

प्लास्टिक के डेकोरेशन आइटम्स की जगह मिट्टी, बांस और लकड़ी से बने सजावटी सामान का इस्तेमाल करें। जैसे कि बांस की टोकरियां, मिट्टी के दीये और लकड़ी के फ्रेम से आपका पंडाल नेचुरल लगेगा।

---विज्ञापन---

ताजे फूल और पत्तियों से सजावट करें

सराफ फर्नीचर के फाउंडर रघुनन्दन सराफ बताते हैं कि आर्टिफिशियल फूलों की जगह ताजे फूलों और पत्तियों से डेकोर करें, जो कि आपके डेकोर में रौनक भर देगी। आप चाहें तो गेंदे के फूल, आम या केले के पत्तों से बना तोरण भी ले सकते हैं। यह न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है, बल्कि पूजा में भी शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: सिर्फ 2 दिन बाकी हैं, अभी देखें ये हॉट और ट्रेडिशनल नौवारी साड़ी डिजाइन

---विज्ञापन---

पुराने कपड़ों और दुपट्टों से डेकोरेशन करें

नए कपड़ों की बजाय घर में पड़े पुराने दुपट्टे, साड़ियां और रंग-बिरंगे कपड़ों से पंडाल सजाएं। इन्हें वॉल हैंगिंग या बैकड्रॉप बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही सजावट बेहद सुंदर दिखेगी।

इको-फ्रेंडली रंगों से रंगोली बनाएं

केमिकल वाले रंगों की जगह हल्दी, चावल का आटा, फूलों की पंखुड़ियों से रंगोली बनाएं। यह न केवल सुंदर दिखेगी, बल्कि पूरी तरह से नेचुरल भी होगी।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: डेकोर को लेकर हो रहे हैं कन्फ्यूज? करें ये डेकोर, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ

First published on: Aug 26, 2025 12:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.