Diwali 2025 Gift Ideas: एक जमाना हुआ करता था जब दिवाली के तोहफे खरीदने के लिए महीनों पहले से भागदौड़ शुरू हो जाती थी. कभी गली के कोने पर लगने वाले बाजार छाने जाते थे तो कभी पुरानी दिल्ली के चक्कर लगाए जाते थे, जबतक अच्छा गिफ्ट हाथ नहीं लगता था तबतक दिवाली की तैयारी ही पूरी नहीं होती थी. लेकिन, आजकल सबकुछ घर बैठे ही अवेलेबेल होता है. इसीलिए तो अक्सर दिवाली के गिफ्ट्स लेट भी हो जाते हैं और अक्सर लोग इन्हें आखिरी मिनट पर याद करते हैं. अगर आपने भी इस साल अपने दोस्तों या परिवार के लिए गिफ्ट्स नहीं लिए हैं तो यहां जानिए लास्ट मिनट पर कौन से दिवाली गिफ्ट्स (Diwali Gifts) खरीदे जा सकते हैं. यहां उन गिफ्ट्स की लिस्ट दी जा रही है जिन्हें आप ऑनलाइन ब्लिंकइट, जेप्टो, FNP, नाइका नाउ या मिन्त्रा एमनाउ से मंगवा सकते हैं. जिन्हें भी आप ये गिफ्ट्स देगे उनके चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाएगी.
दिवाली पर लास्ट मिनट गिफ्ट ऑप्शंस | Last Minute Gift Options For Diwali
इयरबड्स – गिफ्ट में इयरबड्स दिए जा सकते हैं. जिन्हें वायर वाले हैंडफ्री पसंद हों उन्हें वो भी दिए जा सकते हैं.
स्पीकर्स – बड़ों, बच्चों, दोस्त या सहेली किसी को भी गिफ्ट में स्पीकर दिए जा सकते हैं.
परफ्यूम – परफ्यूम भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है. आप अपने बजट के हिसाब से कोई परफ्यूम चुन सकते हैं.
शावर सेट – शावर जैल, बॉडी स्क्रब या शावर सॉल्ट वगैरह के ये सेट अलग-अलग दामों में मिलते हैं. आप किसी भी अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट्स चुन सकते हैं
ग्रूमिंग किट – मेन और वीमेन दोनों के लिए ग्रूमिंग किट ऑनलाइन (Online Gift) मिल जाती है. इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती और ये बेहद काम के भी साबित होते हैं.
कोस्टर्स – चाय या कॉफी मग्स के लिए कोस्टर्स खरीदे जा सकते हैं. दिवाली पर देने के लिए यह परफेक्ट गिफ्ट है.
कुकीज – दिवाली के मौके पर अलग-अलग तरह की कुकीज मार्केट में मिलती हैं. यही कुकीज ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती हैं. आप अपनी फेवरेट दुकान से ही मिनटों में जॉमेटो या स्विगी जैसे फूड डिलीवरी ऐप्स से ये कुकीज ऑर्डर कर सकते हैं.
वाइन गिलास – अपने दोस्तों को गिफ्ट में देने के लिए वाइन गिलास भी अच्छा ऑप्शन है. ध्यान रहे कि वाइन गिलास आप हमेशा सेट्स में ही दें. सिंगल गिलास गिफ्ट में देना अच्छा नहीं लगता है.
बेडशीट – घर-परिवार वाला व्यक्ति हो या फिर अकेले रहने वाला, उसे गिफ्ट में बेडशीट बेहद अच्छी लगेगी.
कपड़े – मिन्त्रा एमनाउ कस्टमर्स को यह ऑप्शन देता है कि वे 2 से 3 घंटों में ही कपड़े वगैरह मंगवा सकते हैं. आप चाहे तो कपड़े भी गिफ्ट में खरीद सकते हैं.
होम डेकोर – घर की सजावट का सामान भी गिफ्ट में दिया जा सकता है. आप वॉल डेकोरेशन, टेबल पर सजाने के लिए या फिर दरवाजों के लिए कुछ सजावट की चीज खरीदकर गिफ्ट में दे सकते हैं.
मैंटलपीस – घर पर सजाने के लिए कोई मैंटलपीस भी लिया जा सकता है.
फेवरेट फूड – गिफ्ट में खानपान की चीजें तो हमेशा से दी ही जाती हैं. आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को उनके पसंद की चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं.
बेबी केयर प्रोडक्ट्स – किसी का अगर छोटा बच्चा है तो उन्हें देने के लिए यह गिफ्ट ठीक रहेगा.
हेयर स्ट्रेटनर – लड़कियों को देने के लिए यह गिफ्ट परफेक्ट है. आप ऑनलाइन ब्लिंकिट या जेप्टो से हेयर स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर मंगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली पर बॉस को गिफ्ट में देने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 कॉर्पोरेट गिफ्ट्स, लगेंगे बेहद प्रोफेशनल