---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dhanteras 2025: धनतेरस पर अपनी रसोई के लिए जरूर खरीदें ये 7 चीजें, किचन का हो जाएगा ट्रांसफोर्मेशन

Dhanteras Things To buy: ऐसे बहुत से लोग हैं जो धनतेरस के दिन बस झाडू ही लेकर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन आप कुछ ऐसी 7 चीजें भी खरीद सकते हैं जो कि जिससे आपके किचन का ट्रांसफोर्मेशन हो सकता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वह चीजें

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 15, 2025 09:39
dhanteras kitchen things to buy
इस धनतेरस पर खरीदें ये खास चीजें. Image Source Pinterest,Freepik

Dhanteras Special: धनतेरस, दीपावली पर्व की शुरुआत का पहला दिन होता है, जो मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का विशेष अवसर होता है. इस दिन खरीदी गई चीजों को शुभ और जीवन में सौभाग्य लाने वाला माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन पर लोग झाडू (Broom) के अलावा कई सारी चीजों को खरीदते हैं खासकर किचन (Kitchen Transformation) के लिए. अगर आप भी इन्हीं मे से हैं साथ ही चाहते हैं इस धनतेरस किचन का ट्रांसफोर्मेशन करना तो आइए जानते हैं आप अपने किचन को सुंदर बनाने के लिए किन चीजों को खरीद सकते हैं.

धनतेरस पर खरीदे ये चीजें | Thing To Buy On Dhanteras For Kitchen

नए बर्तन

आप चाहें तो इस बार धनतेरस पर स्टील, तांबे या पीतल के नए बर्तन खरीद सकते हैं. साथ ही पुराने बर्तनों को हटा सकते हैं. इसके साथ ही यह बर्तन बहुत (News Kitchen Utensil) शुभ माने जाते हैं. आप चाहें तो इन्हें लेने का चुनाव कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

नया किचन कैबिनेट या रैक

यदि आपकी रसोई में जगह की कमी है या पुराना कैबिनेट (kitchen Cabinet) खराब हो गया है तो आप इस धनतेरस पर नया कैबिनेट या वॉल रैक खरीदना एक शानदार विकल्प है. इससे किचन में बेहतर ऑर्गनाइजेशन आता है.

स्टोरेज कंटेनर्स

नए एयरटाइट स्टोरेज डिब्बे (Air Tight Container) रसोई को साफ-सुथरा बनाए रखते हैं. इनसे अनाज और मसाले लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं और बर्बादी भी कम होती है. इसके साथ ही ये किचन की शोभा बढ़ाने में भी काफी ज्यादा मदद करते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Dhanteras 2025: धनतेरस पर सिक्कों से करें थाली डेकोरेशन, देखें सबसे सुंदर और आसान आइडियाज

चॉपिंग बोर्ड

धनतेरस पर एक नया चॉपिंग बोर्ड (Chopping Board) खरीदना पुराने, कटे-फटे बोर्ड को हटाने और रसोई में स्वच्छता बनाए रखने का संकेत है. लकड़ी या बांस से बने बोर्ड काफी ज्यादा अच्छे होते हैं आप चाहें तो इन्हें लेने का सोच सकते हैं.

पानी का फिल्टर या प्यूरीफायर

अगर आपके घर में फिल्टर (Water Filter) नहीं है तो आप इसको ले सकते है. शुद्ध पानी अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है. अगर आपके घर में पुराना वॉटर प्यूरीफायर है, तो धनतेरस के दिन नया खरीदना सही ऑप्शन हो सकता है.

मसाले की डिब्बी सेट

मसाले भारतीय रसोई की आत्मा होते हैं. एक सुंदर और ऑर्गनाइज्ड मसाले की डिब्बी (Spice Box) खरीदना न केवल उपयोग में आसान होता है, बल्कि किचन की सुंदरता भी बढ़ाता है.

किचन मैट या फर्श चटाई

रसोई में लंबे समय तक खड़े रहना कई बार थका देता है. धनतेरस पर एक सॉफ्ट किचन मैट (Kitchen Mats) खरीदना न केवल आरामदायक होता है, बल्कि किचन को एक नया लुक भी देता है.

ये भी पढे़ं- Dhanteras 2025: धनतेरस से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, करें इस तरह सफाई

First published on: Oct 15, 2025 09:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.