Styling Outfits: आजकल हर कोई मॉडर्न तरीके से साड़ी पहनना चाहता है। लड़कियां अक्सर सेलिब्रिटी स्टाइल को फॉलो करती हैं और उनकी तरह साड़ी लुक करना चाहती हैं। यदि आप भी एथनिक लुक में स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आइए जानते हैं दीपिका पादुकोण की साड़ी स्टाइलिंग टिप्स जो आप पार्टी या किसी इवेंट में कैरी कर सकती हैं। इससे आपके साड़ी स्टाइल की सब दिवानी हो जाएगी।
पर्पल बॉर्डर साड़ी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जैसा आप देख सकती हैं, दीपिका ने कितने सुंदर तरीके से इस साड़ी को कैरी किया है। आप पर्पल बॉर्डर साड़ी का चुनाव भी कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और एलिगेंट बनेगा। इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए एक सुंदर हेयरस्टाइल अपनाएं।
फुल प्रिंटेड रेड साड़ी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फुल प्रिंटेड रेड साड़ी आपको एक सुंदर और रॉयल लुक देने में मदद करती है। इस साड़ी के साथ एक स्टाइलिश हेयरस्टाइल और एक्सेसरीज का संयोजन आपके लुक को चार-चांद लगा सकता है।
ये भी पढ़ें- Styling Tips: तुलसी की साड़ियों से लीजिए फैशन इंस्पिरेशन, हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट
पफ फ्लेयर साड़ी
पफ फ्लेयर साड़ी इस समय काफी ट्रेंड में है। यह रॉयल टच देने वाली साड़ी है। आप इसे अपनाकर हेयरस्टाइल, फ्लावर एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को और आकर्षक बना सकती हैं।
ग्लिटर साड़ी
ग्लिटर साड़ी बहुत ही सुंदर और रॉयल लुक देती है। आप पार्टी या इवेंट में इस साड़ी को पहन सकती हैं। जितना रॉयल दिखना चाहती हैं, ग्लिटर साड़ी वह अहसास दिलाती है।
ये भी पढ़ें- Styling Tips: पार्टी के लिए चाहिए परफेक्ट लुक? ट्राई करें झनक के ये लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड्स