---विज्ञापन---

Tips to Deal Rude boss: क्या आपका बॉस भी है रूड तो इन तरीकों से उन्हें करें डील

Tips to Deal Rude boss: कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको वह नौकरी मिल जाती है जो आप चाहते हैं। वहां आपके सहकर्मी भी अच्छे हैं लेकिन आपका बॉस बहुत ही खडूस होता है। आप कितना भी अच्छा काम करें, आपका बॉस कभी आपकी सराहना नहीं करता बल्कि उसमें खामियां ही निकालता रहता है। हमेशा […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Aug 24, 2023 12:55
Share :
Tips to Deal Rude boss, how to stand up to a rude boss, how to handle rude people
How To Stand Up To a Rude Boss

Tips to Deal Rude boss: कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको वह नौकरी मिल जाती है जो आप चाहते हैं। वहां आपके सहकर्मी भी अच्छे हैं लेकिन आपका बॉस बहुत ही खडूस होता है। आप कितना भी अच्छा काम करें, आपका बॉस कभी आपकी सराहना नहीं करता बल्कि उसमें खामियां ही निकालता रहता है। हमेशा आप पर चिल्लाता रहता है तो अब इन सब बातों से परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने खडूस बॉस को डील कर सकते हैं।

रूड बॉस को ऐसे करें डील

बॉस से करें सवाल

आप सभी ने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि “Boss Is Always Right” लेकिन यह जरूरी नहीं है कि बॉस हर समय सही हो। इसलिए आप अपने बॉस से बेझिझक ये सवाल जरूर पूछें कि आखिर ऐसी क्या बात है जो उन्हें गुस्सा दिलाती है और वह आपके साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं? कम्यूनिकेशन ऐसी प्रोसेस है जिसमें अपनी बात कहने के साथ-साथ सामने वाले व्यक्ति की बात सुनने के लिए भी तैयार रहना पड़ता है। अक्सर बातचीत करने से कई मसले आसानी से सुलझ जाते हैं।

---विज्ञापन---

समस्या को समझें

आप उन परिस्थितियों और उस समस्या को समझने की कोशिश करें जिसकी वजह से बॉस आप पर चिल्लाता है। ऐसा करने से आप बॉस के गुस्से से बच सकते हैं।

शिकायत का कोई मौका न दें

अगर आपका बॉस ऐसा व्यक्ति है जो बात-बात पर डेडलाइन को लेकर शिकायत करता है और और छोटी-छोटी बातों के लिए आपको परेशान करता है तो आपको हमेशा अपने बॉस से एक कदम आगे रहना चाहिए। आप अपना काम समय से पहले निपटा लें और बॉस को शिकायत का कोई मौका न दें।

---विज्ञापन---

अपने आप को कुछ समय दें

यदि आप खुद को अपने बॉस के साथ किसी तरह की टकराव की स्थिति में पाते हैं तो तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय चीजों को कुछ समय दें। शायद समय के साथ स्थिति धीरे-धीरे शांत और सामान्य हो जाए।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Aug 24, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें