Natural Coffee Face Pack: चेहरे की समस्या से बचने के लिए हम कई के टिप्स का इस्तेमाल करते रहते हैं। चेहरे की कई समस्याओं से लोग अकसर परेशान रहते हैं। इसके लिए कई तरह के घरेलू उपाय भी किए जाते है। आज हम कॉफी की बात करेंगे, जिसकी मदद से भी चेहरे की कई समस्याओं से बचा जा सकता है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो फ्री रेडिक्लस, डार्क सर्कल्स , मुंहासों और कई इंफेक्शन से हमें बचाते हैं, तो आइए जानते हैं.. कॉफी से बने कुछ फेस पैक के बारे में, जिमकी मदद से ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाया जा सकता है और चेहरे की कई समस्याओं से बचा जा सकता है।
डार्क सर्कल में कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल की समस्या से बचा जा सकता है। कॉफी में मौजूद कैफीन की मदद से, रक्त वाहिकाएं एक्सपैंड होती हैं और काले घेरों (डार्क सर्कल) को कम करने में मदद मिलती है। यह एक नेचुरल
ब्लीचिंग एजेंट है, जिसका यूज डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। कॉफी में चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें।
मुंहासे में कॉफी का उपचार
कॉफी एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत है। जिसकी मदद से मुंहासे का उपचार किया जा सकता है। कॉफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं ,जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते है और मुंहासों को नहीं होने देते है। कॉफी पाउडर में डेढ़ चम्मच कच्चा दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाकर लगाने से मुंहासों से बचा जा सकता है। इस पैक के उपयोग से आपकी त्वचा बैक्टीरिया मुक्त होती है और बैक्टीरिया के कारण होने वाले मुंहासे भी तेजी से ठीक हो सकते हैं।
एंटी – एजिंग से बचाव
कॉफी के धूप के धब्बे, रेडनेस की समस्या से बचाव करता है, फेस पैक का इस्तेमाल करके इस समस्या के दूर किया जा सकता है।कॉफी और हल्दी को मिलाकर लगा सकते हैं। इस फेस पैक की पतली परत चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें.
सेल्युलाईट की कमी में काफी मददगार
कॉफी में रेटिनॉल और कैफीन मौजूद होता है, जो सेल्युलाईट को कम करने में मदद करता है और इसकी वजह से त्वचा के गड्ढे और चकत्ते भी कम हो जाते हैं। यह त्वचा को निखरने में मदद करती है और एंटीऑक्सिडेंट प्रदान करती है। कॉफी और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से इससे बचा जा सकता है।