Climbing Stairs Benefits: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इस वजह से उनकी फिजिकल एक्टिविटी भी कम हो जाती है। लिफ्ट और एस्केलेटर का इस्तेमाल लोगों के लिए आम बात हो गई है। क्या आप जानते हैं कि सीढ़ियां चढ़ना एक बेहतरीन एक्सरसाइज में से एक है। जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। सीढ़ियां चढ़ना सबसे आसान एक्सरसाइज में से एक है। जिससे हेल्थ से जुड़े कई फायदे हो सकते हैं। अगर आप भी हेल्दी रहना चाहते हैं तो सीढ़ियां चढ़ना शुरू दें, लेकिन इस से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
ये बीमारियां होती है दूर
1. सीढ़ियां चढ़ना जोड़ों को मजबूत बनाने और गठिया के दर्द को कम करने में मदद करता है।
2. ये ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है और डायबिटीज के खतरे को कम करता है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में 21 दिन तक लगातार खाएं दो उबले अंडे, बॉडी रहेगी हेल्दी और फिट
3. सीढ़ियां चढ़ना से हार्ट की बीमारी का खतरा कम होता है।
4. साथ ही ये वजन कम करने और मोटापे के खतरे से बचाता है।
5. सीढ़ियां चढ़ना से हड्डियां मजबूत रहती है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
1. अगर आपको पहले से सीढ़ियां चढ़ने की आदत नहीं हैं, तो धीरे-धीरे इसकी शुरुआत करें।
2. सीढ़ियां चढ़ते समय हमेशा आरामदायक और सपोर्टिव जूते पहनें।
3. सीढ़ियां चढ़ते समय अपनी पीठ को सीधा रखें। अपने कंधों को आराम दें और रेलिंग का सहारा जरूर लें।
4. सीढ़ियां चढ़ते समय खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी या हेल्दी ड्रिंक पीते रहें।
5. अगर आपको पहले से कोई हेल्थ से जुड़ी समस्या है, तो सीढ़ियां चढ़ने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
ये भी पढ़ें- कोलन कैंसर की पहली स्टेज के शुरुआती संकेत क्या?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।