---विज्ञापन---

Happy Children’s Day 2022: पीनट बटर हॉट चॉकलेट के साथ चिल्ड्रन्स डे बन जाएगा खास, ये रही विधि

How To Make Peanut Butter Hot Chocolate: आज यानि कि 14 नवंबर को हर साल चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। बच्चे चॉकलेट खाने के शौकीन रहते हैं ऐसे […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Nov 14, 2022 14:16
Share :
Peanut Butter Hot Chocolate
Peanut Butter Hot Chocolate

How To Make Peanut Butter Hot Chocolate: आज यानि कि 14 नवंबर को हर साल चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। बच्चे चॉकलेट खाने के शौकीन रहते हैं ऐसे में पीनट बटर हॉट चॉकलेट बच्चों को खूब पसंद आएगा।

वहीं पीनट बटर प्रोटीन का एक बहुत ही अच्छा सॉर्स है जिससे आपका बच्चा सेहतमंद बना रहता है। पीनट बटर हॉट चॉकलेट स्वाद में लाजवाब और पौष्टिक होता है। इसको आप महज 5 मिनट में तैयार सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पीनट बटर हॉट चॉकलेट (How To Make Peanut Butter Hot Chocolate) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • कोको पाउडर 1/4 कप
  • पीनट बटर 3 बड़े चम्मच
  • चीनी 2 बड़े चम्मच
  • वनीला पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • नमक 1/4 छोटा चम्मच
  • दूध 1 गिलास

पीनट बटर हॉट चॉकलेट कैसे बनाएं? (How To Make Peanut Butter Hot Chocolate)

  • पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनाने के लिए आप सबसे पहले दूध को उबाल लें।
  • फिर आप इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से उबाल आने दें।
  • इसके बाद आप दूध को थोड़ी देर के लिए थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें।
  • फिर आप एक बाउल में कोको पाउडर, वनीला पाउडर और नमक लें।
  • इसके बाद आप इन सारी चीजों को दूध के गिलास में डालकर मिलाएं।
  • फिर आप इस गिलास में 3 बड़े चम्मच पीनट बटर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसके बाद आप इस हॉट चॉकलेट को गर्म करके इसके ऊपर डालें।
  • फिर आप गिलास के किनारे पर इसे अच्छी तरह से लगा लें।
  • अब आपका टेस्टी पीनट बटर हॉट चॉकलेट बनकर तैयार हो चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Nov 14, 2022 02:16 PM
संबंधित खबरें