Body Polishing Powder for Summer: बॉडी स्क्रब या बॉडी पॉलिशिंग पाउडर त्वचा की चमक के लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही बॉडी पॉलिशिंग से बॉडी के डेड सेल्स दूर होते हैं और रंगत में भी सुधार लाते हैं। गर्मियों में सिर्फ स्किन का ही नहीं बल्कि बॉडी केयर का भी काफी ध्यान रखना पड़ता है। गर्मियों में बॉडी पॉलिशिंग करने से स्किन हेल्दी रहती है और डेड सेल्स दूर होते हैं। बॉडी पॉलिशिंग के लिए आपको महंगे सलून या पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी 5 बॉडी स्क्रब नैचुरली बना सकते हैं और यूज कर सकते हैं। तो आइए हम आपको बॉडी स्क्रब के फायदों के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि किन चीजों से आप बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बना सकते हैं।
बॉडी स्क्रब
गर्मियों में टैनिंग दूर करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नमक लें उसमें विटामिन E कैप्सूल और शहद को डालकर मिक्स करें। फिर स्किन पर स्क्रब लगाकर मसाज करें और फिर पानी से धो लें। ये आपके डेड स्किन को हटाने में और टैनिंग को कम करने में आपकी मदद करेगा।
ब्राउन शुगर
आप चाहें तो ब्राउन शुगर से स्किन को साफ कर सकते हैं। इसके साथ शहद को मिलाकर स्क्रब करने से स्किन की गंदी पोरस त्वचा को निकालने में मदद मिलती है।
स्ट्रॉबेरी स्क्रब
स्ट्रॉबेरी जिसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद तो होता ही है। तो उसी तरह से ये आपकी स्किन को बाहर से भी साफ रखने में काफी फायदेमंद होती है। स्ट्रॉबेरी स्क्रब बनाने के लिए आप स्ट्रॉबेरी को पीस लें फिर उसमें बादाम का तेल और शक्कर मिलाएं और फिर अच्छे से इससे स्किन पर स्क्रब करें और फिर साफ पानी से धो लें।
कॉफी स्क्रब
कॉफी स्क्रब बहुत ही फायदेमंद होता है। ये आपकी स्किन को शाइन के साथ टैनिंग को दूर करने में भी मदद करता है। इसे बनाने के लिए आप कॉफी में थोड़ी शक्कर और नारियल का तेल मिलाएं और बॉडी पर स्क्रब करें।
योगर्ट हनी स्क्रब
स्किन को मुलायम बनाने और उसमें नमी को बरकरार रखने के लिए एक कप दही में दो चम्मच शहद मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें। इसे पूरे शरीर पर लगाएं और 3 से 5 मिनट तक लगा रहने दें। इससे आपको त्वचा में निखार दिखने लगेगा।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।