---विज्ञापन---

Bhutan No Traffic Signal: अनोखा देश जहां एक भी Traffic Signal नहीं, फिर भी नहीं लगता जाम

Bhutan No Traffic Signal: हर देश में ट्रैफिक नियम होते हैं और उनका पालन करना जरूरी है लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां ट्रैफिक सिग्नल ही नहीं है। भूटान एक ऐसा देश है जहां कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां फिर भी ट्रैफिक जाम नहीं […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 15, 2023 14:22
Share :
country with no traffic signal, Which city has no traffic signal, why bhutan has no traffic lights, Does Bhutan have no traffic lights, Which country has no traffic rules
Bhutan No Traffic Signal

Bhutan No Traffic Signal: हर देश में ट्रैफिक नियम होते हैं और उनका पालन करना जरूरी है लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां ट्रैफिक सिग्नल ही नहीं है। भूटान एक ऐसा देश है जहां कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि यहां फिर भी ट्रैफिक जाम नहीं लगता।

वाहनों की संख्या कम है

भूटान दक्षिण पूर्व एशिया में पूर्वी हिमालय में स्थित एक खूबसूरत देश है। इस देश के बारे में ऐसी दिलचस्प बातें हैं, जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। भूटान में उद्योगों और वाहनों की संख्या बहुत कम है, जिसके कारण कार्बन उत्सर्जन की मात्रा बहुत कम है। भूटान में जितना कार्बन डाइऑक्साइड बनती है उससे ज्यादा ऑक्सीजन यहां निकलती है।

---विज्ञापन---

नहीं है ट्रैफिक लाइट

भूटान के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां कोई ट्रैफिक लाइट नहीं है। यहां एक भी सिग्नल नहीं लगाया गया है, इसके कई कारण हैं, सबसे पहले तो पर्यावरण संरक्षण के कारण यहां वाहनों की संख्या सीमित रखी गई है और दूसरी बात ये है कि यहां सड़कों का जाल इस तरह बिछाया गया है कि आपको किसी चौराहे पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- Himachal Beautiful Places: हिमाचल में घूमने के लिए ये 4 जगहें हैं बेस्ट, देखें लिस्ट

---विज्ञापन---

यहां सड़कों पर घूमते हैं जानवर

भूटान में जानवरों और इंसानों के बीच बहुत प्यार है। यहां की सड़कों पर गाय, भैंस और बकरियों के झुंड आराम से टहल रहे होते हैं, इस वजह से वाहनों की गति धीमी रहती है। इसलिए यहां ट्रैफिक लाइट की जरूरत नहीं होती है। यहां हर चौराहे और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े रहते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहा है।

आपको यह भी बता दें कि भूटान पूरी तरह से प्रकृति से घिरा हुआ देश है। इस देश के हर हिस्से में अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता दिखाई देती है। भूटान में सार्वजनिक स्थानों जैसे सिनेमा हॉल, रेस्तरां, सड़कों आदि पर धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर बैन है।

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 15, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें