---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

गोवा में स्थित इन 4 मशहूर मंदिरों के जरूर करें दर्शन, मिलता है अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव

Goa Famous Temples: गोवा सिर्फ बीच घूमने या पार्टी करने के लिए नहीं है, बल्कि यहां कई प्राचीन और आध्यात्मिक मंदिर भी मौजूद हैं जिन्हें आप सभी को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.

Author By: Shadma Muskan Updated: Nov 28, 2025 18:11
Goa Famous Temples
गोवा में मौजूद हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, Image Credit- Freepik

Famous Temples in Goa: गोवा एक ऐसी जगह है जिसे नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है. यहां पर लोग पार्टी करने और बीच पर खूबसूरत पल बिताने के लिए आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गोवा सिर्फ अपने मॉडर्न कल्चर के लिए ही नहीं, बल्कि प्राचीन और आध्यात्मिक जगहों के लिए भी जाना जाता है? यहां कई प्राचीन और भव्य मंदिर हैं, जहां पहुंचकर मन को अद्भुत शांति मिलती है. अगर आप गोवा घूमने जा रहे हैं तो इन 4 मशहूर मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या फिटकरी लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चेहरे पर Fitkari लगानी चाहिए या नहीं

---विज्ञापन---

मंगेशी मंदिर

यह गोवा का सबसे लोकप्रिय और विशाल मंदिर है. यहां पर लोग भगवान शिव की पूजा करने के लिए आते हैं. गोवा का माने जाने वाला यह मंदिर सालभर भक्तों से भरा हुआ रहता है. कहा जाता है कि यह मंदिर 400 साल पुराना है, जिसे सफेद रंग की गोअन वास्तुकला से तैयार किया गया है.

शांतादुर्गा मंदिर

यह मंदिर भी बहुत ही खूबसूरत है, जिसे देवी शांतादुर्गा को समर्पित किया गया है. यहां पर भगवान शिव और विष्णु के बीच हुए युद्ध में शांति स्थापित करने के लिए बनाया गया है. इसकी यही खासियत है कि इसे लाल व सफेद रंग की संरचना से तैयार किया गया है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो यहां पर आपको शांत बगीचे मिलेंगे, जहां पर थकान दूर की जा सकती है.

---विज्ञापन---

महालसा नारायणी मंदिर

यहां की विशाल कांस्य की घंटी काफी फेमस है. इसकी ध्वनि दूर तक सुनाई देती है और दिल को सुकून देने का काम करती है. कहा जाता है कि यह मंदिर मोलेम के पास स्थित है, जहां देवी महालसा यानी मोहिनी की पूजा की जाती है. लोग इसके सुंदर नक्काशीदार स्तंभ का दीदार करने आते हैं और त्योहारों के समय यहां पर विशाल सजावट की जाती है.

श्री कामाक्षी मंदिर

यह मंदिर गोवा के सबसे शक्तिपीठों में से एक है. इसका नाम ही बेहद खास है, जिसे कोंकणी और गोअन शैली की वास्तुकला से तैयार किया गया है. यहां पर आपको शांत और आध्यात्मिक माहौल मिलेगा. यह मंदिर मां कामाक्षी की भव्य मूर्ति और उनकी पूजा का अलग ही अद्भुत अनुभव कराता है. आप यहां पर गोवा घूमने के साथ-साथ आ सकते हैं. यकीनन आपको अच्छा लगेगा.

इसे भी पढ़ें- Christmas Day 2025: सीक्रेट सैंटा पर कुलीग्स को देने के लिए परफेक्ट हैं ये 15 गिफ्ट्स, घिसे-पिटे Gifts को कहें अलविदा

First published on: Nov 28, 2025 06:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.