---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Beauty Tips: चमकदार त्वचा के लिए 5 आसान घरेलू उपाय

Beauty Tips: नेचुरल सामग्री से बने घरेलू फेस पैक और स्क्रब न केवल त्वचा को पोषण देते हैं बल्कि उसे प्राकृतिक रूप से निखारने में भी मदद करते हैं। यहां हम आपको आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बना देंगे । 

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 7, 2025 12:55
Beauty Tips: हर किसी की चाहत होती है कि उनकी त्वचा चमकदार, स्वस्थ और बेदाग दिखे। बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन नैचुरल तरीके से त्वचा की देखभाल करना ज्यादा सुरक्षित और असरदार होता है। अगर आप भी प्राकृतिक रूप से निखरी और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो ये 5 घरेलू उपाय जरूर अपनाएं।

ओटमील स्क्रब और दही-हल्दी फेस पैक

ओटमील एक बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा से डेड सेल को हटाकर उसे साफ और चमकदार बनाता है। इसके लिए दो चम्मच ओटमील को पानी या दही में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर धो लें।

इसके बाद दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। यह फेस पैक त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है और दाग-धब्बों को खतम करता है।

---विज्ञापन---

पपीता-मिल्क मास्क और बादाम एक्सफोलिएंट स्क्रब

पका हुआ पपीता त्वचा को निखारने में मदद करता है क्योंकि इसमें प्राकृतिक एंजाइम होते हैं जो डेड स्किन को हटाते हैं। पके हुए पपीते को मैश करके चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें।

बादाम को दूध में रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।

---विज्ञापन---

ग्रीन टी और केला मिस्ट मास्क

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को डिटॉक्सिफाई करते हैं और उसे तरोताजा बनाए रखते हैं। आधा केला मैश करके उसमें ग्रीन टी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट के बाद धो लें।

यह मास्क त्वचा की गहरी सफाई करता है और नमी बनाए रखता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी दिखती है।

एलोवेरा-अवोकाडो जेल फेस मास्क

एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करने और उसकी बनावट सुधारने में मदद करता है। आधे एवोकाडो को मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद धो लें।

यह फेस मास्क त्वचा को गहराई से पोषण देता है और उसे मुलायम और चमकदार बनाता है।

शहद-नींबू मास्क और खीरा टोनर

शहद और नींबू का मिश्रण त्वचा को निखारने और टैनिंग हटाने में मदद करता है। दोनों सामग्रियों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें।

इसके बाद, खीरे का रस निकालकर उसमें एक कॉटन बॉल डुबोकर चेहरे पर लगाएं। यह टोनर त्वचा को हाइड्रेट और रिफ्रेश करने का काम करता है।

ये पांच घरेलू ब्यूटी टिप्स न केवल त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारते हैं, बल्कि उसे स्वस्थ और चमकदार भी बनाते हैं। इन नुस्खों को नियमित रूप से अपनाने से आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी त्वचा हमेशा जवां और खूबसूरत बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें -Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोकने के लिए खाएं ये 3 फूड! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट  

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 07, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें