---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Beauty Tips: बढ़ती उम्र भी नहीं छीन पाएगी आपके चहरे का ग्लो, बस अपनाएं ये आदतें

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा जवान और चमकदार दिखे। इसी को लेकर बहुत से लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ खास असर नहीं होता। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं जो इन मार्केट प्रोडक्ट्स का उपयोग करके थक चुके हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन्हें आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 3, 2025 19:38

Beauty Tips: बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां, ढीलापन और थकान साफ दिखाई देने लगती हैं। हालांकि उम्र बढ़ने को रोका नहीं जा सकता, लेकिन कुछ अच्छी आदतें अपनाकर आप अपनी स्किन को हेल्दी और बेहतर बना सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा ज्यादा समय तक स्वस्थ और जवां दिखे तो आपको कुछ एंटी-एजिंग आदतों को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। ये आदतें न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं बल्कि आपकी संपूर्ण स्वास्थ्य और मानसिक शांति को भी बेहतर बनाती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी आदतों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी और सुंदर बना सकते हैं।

भरपूर पानी पिएं

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

बहुत से लोग दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते, जिससे उनकी त्वचा बेजान और रूखी नजर आने लगती है। त्वचा को हाइड्रेटेड और जवां बनाए रखने के लिए दिनभर में कम से कम 8–10 गिलास पानी जरूर पिएं। पानी शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और त्वचा को अंदर से पोषण देकर प्राकृतिक निखार देता है।

पर्याप्त नींद लें

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

नींद की कमी सबसे पहले चेहरे पर नजर आती है। कम नींद लेने से त्वचा सुस्त और थकी हुई लगने लगती है। हर दिन कम से कम 7–8 घंटे की नींद लेने से त्वचा को रिपेयर होने का समय मिलता है, जिससे चेहरा तरोताजा और चमकदार नजर आता है।

 हेल्दी और संतुलित आहार लें

Image Source Freepik

एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर भोजन त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है।
अपनी डाइट में ताजे फल, सब्जियाँ, ड्राई फ्रूट्स और होल ग्रेन्स को शामिल करें। इससे त्वचा में निखार आता है और वह अधिक समय तक जवान दिखती है।

रोजाना व्यायाम करें

Image Source Freepik

योग या हल्का-फुल्का व्यायाम त्वचा में रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा को ऑक्सीजन और पोषण मिलता है।
रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि से न केवल शरीर फिट रहता है, बल्कि त्वचा में भी ताजगी और चमक आती है।

स्किन केयर रूटीन अपनाएं

Image Source Freepik

हर दिन चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, मॉइस्चराइज करें और बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें। रात में एंटी-एजिंग सीरम या क्रीम का इस्तेमाल करें जिससे त्वचा की मरम्मत हो सके और वह जवां बनी रहे।

ये भी पढ़ें- Famous Shiv Temples: सावन में जरूर करें भारत के इन 5 शिव मंदिरो के दर्शन, मिलेगी भोले बाबा की कृपा

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Jul 03, 2025 07:38 PM

संबंधित खबरें