---विज्ञापन---

Bajra Idli Recipe: बिना किसी झनझट के फटाफट बनाएं बाजरा इडली, जानें रेसिपी

Bajra Idli Recipe: सर्दियों में बाजरा काफी लोग खाना पसंद करते हैं। इसके पीछे का कारण बाजरे की तसीर का गर्म होना है जो सर्दी में फायदेमंद साबित होता है। अगर आप सर्दी में हेल्दी ब्रेकफास्ट (Winter Breakfast Recipe) खाना चाहते हैं तो बाजरा इडली (Bajra Idli) एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। गुणों से भरपूर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 26, 2022 13:14
Share :
Bajra Idli, Idli Recipe

Bajra Idli Recipe: सर्दियों में बाजरा काफी लोग खाना पसंद करते हैं। इसके पीछे का कारण बाजरे की तसीर का गर्म होना है जो सर्दी में फायदेमंद साबित होता है। अगर आप सर्दी में हेल्दी ब्रेकफास्ट (Winter Breakfast Recipe) खाना चाहते हैं तो बाजरा इडली (Bajra Idli) एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

गुणों से भरपूर बाजरा बनाना अधिक मुश्किल नहीं। इसके लिए सिर्फ बाजरा और छाछ की जरूरत होती है। इसके अलावा आप कुछ मसाले डालकर रेसिपी तैयार कर सकते हैं। बाजरा इडली स्वाद में स्वादिष्ट और पोषण में पोष्टिक है। आइए आपको बाजरा इडली बनाने की विधि बताते हैं।

---विज्ञापन---

Bajra Idli ingredients in Hindi

  • 1 कप- बाजरा
  • 1 कप- छाछ
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटा चम्मच- काली मिर्च पाउडर

और पढ़िए –बिना किसी झनझट के फटाफट बनाएं बाजरा इडली, जानें रेसिपी

Bajra Idli Recipe in Hindi

---विज्ञापन---

बाजरा इडली बनाने के लिए आपको इसका बैटर तैयार करना होगा। इसके लिए सबसे पहले 1 कप के करीब बाजरा लें और उसे अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद एक बाउल में साफ किया बाजरा डाल दें। इसमें 1 कप छाछ भी मिला दें और लगभग दो घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसमें नमक अपने स्वादानुसार मिला दें। साथ ही काली मिर्च भी डाल दें। इसमें थोड़ा सा ईनो डालकर अच्छी तरह से मिला दें।

अब इडली का पॉट का लेकर उसमें पहले थोड़ा सा तेल लगा लें। पॉट में बैटर डालकर उसे बनाने के लिए रख दें। 10 से 15 मिनट तक पका लें। इसके बाद चेक कर लें कि इडली तैयार हुई है या नहीं। इसके लिए आप चाहें तो इडली में हल्का सा चाकू डालकर बाहर निकाल कर देख लें, अगर साफ तरीके से बाहर आ जाए तो समझ लीजिए कि इडली बनकर तैयार हो गई है। इस तरह से बाजरा की इडली बनकर तैयार हो जाएगी। अब इसे सांबर या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 26, 2022 10:45 AM
संबंधित खबरें