Parenting Tips: बच्चा अगर दूध पीने के बाद अक्सर उल्टी कर देता है तो यह माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन सकता है. कई बार यह समस्या थोड़े समय के लिए होती है, लेकिन यदि बार-बार हो रही हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. डॉ. निमिशा अरोरा के अनुसार, बच्चे को दूध पिलाने के दौरान और उसके बाद कुछ सावधानियों का पालन करने से इस समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है. सही तरीका अपनाने से बच्चा न सिर्फ आराम से दूध पी सकेगा, बल्कि उल्टी की समस्या भी कम होगी. तो आइए जानते हैं कि दूध पिलाने के समय और बाद में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपका बच्चा स्वस्थ और खुश रहे.
थोड़ी-थोड़ी देर में पिलाएं दूध
डॉ. निमिशा अरोरा के अनुसार अगर आपका बच्चा दूध पीने के बाद नाक या मुंह से उल्टी कर देता है तो आप उसको थोड़ी-थोड़ी देर में दूध पिलाएं. कोशिश करें कि बच्चे को लगातार दूध का सेवन न कराएं. एक्सपर्ट के मुताबिक बच्चे का पाचन तंत्र छोटा और कमजोर होता है, जिसके चलते बच्चे को उल्टी हो सकती है.
बच्चे को डकार जरूर दिलाएं
डॉ. निमिशा अरोरा के मुताबिक आप अपने बच्चे को दूध पिलाने के तुरंत बाद डकार जरूर दिलाएं. अगर आप बच्चे को 10-10 मिनच में दूध पिला रही हैं तो भी आप उसको डकार जरूर दिलाएं. इस तरह से बच्चे को दूध आसानी से डाइजेस्ट हो जाएगा और उल्टी की समस्या नहीं होगी.
ये भी पढे़ं- Hair Fall Remedies: घर पर बनाएं हेयर फॉल रोकने के लिए 2 बेस्ट Hair Mask, मिनटों में हो जाएंगे रेडी
अप-राइट पोजीशन में रखें
एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चे को दूध पिलाने के बाद हमेशा उसे 15-20 मिनट तक अप-राइट पोजीशन में पकड़ कर रखें. इससे बच्चे को उल्टी कम होगी और बच्चा स्वस्थ और खुश रहेगा.
बच्चे को दूध पिलाने के बाद आप एक्सपर्ट के बताए गए इन स्टेप्स को जरूर अपनाएं.
ये भी पढे़ं- क्या आपका बच्चा भी बहुत ज्यादा रोता है? एक्सपर्ट से जानिए क्या करने से होगा चुप










