How To Make milk and honey face pack: कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो अपनी त्वचा पर ध्यान देते हैं। बदलते मौसम के साथ आपकी त्वचा एकदम डल और बेजान हो जाती है और फिर आप केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो आपकी स्किन को बहुत ही प्रभावित करते हैं।
इन केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपको कई तरह के नुकसान होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन केमिकल प्रोडक्ट्स के बिना भी त्वचा का ध्यान रखा जा सकता है। कुछ घरेलू उपाय ऐसे होते हैं, जो आपकी स्किन के लिए रामबाण होते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं।
और पढ़िए – आत्मा को प्रसन्न करने वाला मटर पनीर बनाएं, इस Recipe से घर पर ही बनेगा स्वादिष्ट
ये हैं प्राकृतिक मॉइश्चराइजर
अपने फेस के लिए आपको दूध और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। यह तो सभी जानते हैं कि दूध एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। इसको या फिर इससे बने फेस पैक को इस्तेमाल से करने से आपकी डेड स्किन रिमूव होती है, जिससे आपकी त्वता की चमक बढ़ती है।
इसके साथ ही अगर आप स्फॉट स्किन चाहते हैं, तो आपको दूध और शहद से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए, तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर कैसे बनाते है दूध और शहद का फेस पैक।
आवश्यक सामग्री
1 छोटा चम्मच दूध
1 छोटा चम्मच शहद
और पढ़िए – हरे चने से दूर हो जाएंगी ये गंभीर बीमारियां, आज से ही खाना करें शुरू
ऐसे बनाएं दूध और शहद का फेस पैक
सबसे पहले आपको दूध और शहद एक बाउल में लेना है और इसको अच्छे से मिलाना है। इसके बाद आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें और इसे अपने फेस पर अच्छे से लगाएं। इसके कुछ देर बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसको लगाने से आपको बहुत जल्दी फायदा मिलेगा और आपको मखमली कोमल त्वचा मिलेगी। इसके साथ ही अगर आप इसको लगाते हैं, तो आपको कोई नुकसान भी नहीं होता है और आपकी त्वचा हमेशा चमकेगी।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें