---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Apple Cider Vinegar: डायबिटीज और मोटापे से दिलाएगा छुटकारा, ये होममेड विनेगर

ऐसे तो मार्केट में कई अपेल साइडर वेनेगर मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप इसको आसानी से घर पर भी नेचुरल तरीके से बना सकते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं एपल साइडर वेनेगर को कैसे तैयार किया जा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 12, 2025 15:33

Apple Cider Vinegar: आजकल बाजार में कई तरह के एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप शुद्ध और नेचुरल सिरका इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह नहीं जानते कि इसे कैसे बनाएं तो यह लेख आपके लिए है। साथ ही, यदि आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो यह त्वचा, बालों, वजन घटाने और पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाना भी बेहद आसान है।

सामग्री

घर पर सेब का सिरका बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती। नीचे दी गई सामग्री से आप आसानी से नेचुरल विनेगर बना सकते हैं।

---विज्ञापन---
  • 4–5 पके हुए मीठे सेब (अच्छी क्वालिटी वाले)
  • 2–3 टेबल स्पून शक्कर या शहद
  • एक कांच की बड़ी बोतल या जार फिल्टर किया हुआ या उबला ठंडा पानी
  • मलमल का कपड़ा और रबर बैंड (जार ढकने के लिए)

Image Source Freepik

बनाने की विधि

  • सबसे पहले सेब को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और बीज निकाल दें।
  • एक साफ कांच के जार में सेब के टुकड़े डालें और उसमें शक्कर या शहद मिलाएं।
  • अब इसमें इतना पानी डालें कि सारे टुकड़े पूरी तरह से ढक जाएं।
  • जार को मलमल के कपड़े से ढककर रबर बैंड से बांध दें ताकि हवा अंदर जा सके, लेकिन धूल या कीड़े न जा सकें।
  • जार को किसी गर्म, अंधेरी जगह (जैसे रसोई के कोने में) 3 से 4 हफ्तों तक रखें।
  • हर 3–4 दिन में एक बार लकड़ी के चम्मच से हिलाते रहें।
  • जब इसमें खटास आने लगे और सिरके जैसी महक आने लगे, तब इसे छान लें और किसी साफ बोतल में भर लें।
  • इस सिरके को पूरी तरह तैयार होने में लगभग 30 से 45 दिन का समय लग सकता है।

एप्पल साइडर विनेगर के फायदे

पाचन में सुधार

अगर आप रोजाना एप्पल साइडर विनेगर का सेवन करते हैं तो यह आपके पाचन क्रिया को बेहतर करने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

वजन घटाने में सहायक

आप अगर मोटापा कम करना चाहते हैं तो आप एप्पल साइडर विनेगर का सेवन कर सकते हैं। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्न करने में मदद करता है।

डायबिटीज कंट्रोल

नियमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल बैलेंस में रहता है।

त्वचा और बालों के लिए लाभकारी

इसे टोनर की तरह त्वचा पर लगाया जा सकता है और बालों की चमक भी बढ़ाता है।

इम्यूनिटी बूस्टर

इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर क्यों हो रही Labubu Doll की चर्चा? रिहाना से लेकर बॉलीवुड स्टार्स को भी बनाया दीवाना

 

 

 

First published on: Jul 12, 2025 03:11 PM

संबंधित खबरें