---विज्ञापन---

Aloo Methi Ki Sabji Recipe: अगर ऐसे बनाई आलू मेथी की सब्जी तो कभी नहीं होगी कड़वी, जानें आसान रेसिपी

Aloo Methi Ki Sabji Recipe: सर्दी में मेथी और आलू की सब्जी खाने में बेहद स्वाद लगती है। लेकिन कई बार मेथी की सब्जी कड़वी हो जाती है। इसलिए आज हम आपको आलू-मेथी की केवल 15 मिनट में तैयार हो जाने वाली ऐसी रेसिपी बताएंगे जो स्वाद में भरपूर होने के साथ कड़वी नहीं होगी। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 27, 2022 09:41
Share :
aloo methi recipe

Aloo Methi Ki Sabji Recipe: सर्दी में मेथी और आलू की सब्जी खाने में बेहद स्वाद लगती है। लेकिन कई बार मेथी की सब्जी कड़वी हो जाती है। इसलिए आज हम आपको आलू-मेथी की केवल 15 मिनट में तैयार हो जाने वाली ऐसी रेसिपी बताएंगे जो स्वाद में भरपूर होने के साथ कड़वी नहीं होगी। सबसे पहले जान लीजिए की इस सब्जी के लिए आपको क्या-क्या आवश्यक सामग्री चाहिए।

आवश्यक सामग्री

---विज्ञापन---
  • आलू- 4 छोटे
  • तेल 3 चम्मच
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
  • धनिया पाउडर, राई और जीरा  ½ – ½  चम्मच
  • लाल मिर्च, हल्दी और गरम मसाला ¼ – ¼ चम्मच
  • ऑप्शनल- लहसुन अगर खाते हो तो 5 कली
  • नमक- ½ चम्मच

मेथी लास्ट में डालें  

कड़ाही पर तेल गरम करें। अगर लहसुन डालना है तो सबसे पहले इसे ही डालकर ब्राउन होने तक भून लें। फिर राई और जीरा डालना है। इसके चंद सेकंड बाद हरी मिर्च और आलू डालकर उन्हें मध्यम आंच पर दो से चार मिनट के लिए छोड़ दें। राई और जीरा को ज्यादा नहीं भूनना नहीं तो सब्जी कड़वी हो जाएगी। इसके बाद लाल मिर्च, नमक, हल्दी, धनिया, गरम मसाला सभी मसालों को डाल दें। लास्ट में मेथी डालकर इसे केवल 5 मिनट तक धीमी आंचकर पर ढककर रख दें। ढक्कन हटाकर चेक करें आलू गल गए हो तो सब्जी बनकर तैयार है। इसे रोटी, पराठा के साथ खाएं और लुत्फ उठाएं।

---विज्ञापन---

नोट: ध्यान रहे आलू का छिलका उतारकर उन्हें छोटा-छोटा काट लेना है। मेथी के डंठल अलग करके, उसकी पत्तियां धोकर पहले ही काटकर रखे लें। सबसे महत्वपूर्ण बात जिससे सब्जी कड़वी नहीं होगी तेल की मात्रा अधिक रखें और मेथी को बनाने से पहले नमक के पानी में अच्छे से धो लें।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 27, 2022 09:40 AM
संबंधित खबरें