Professional Tips: ‘बॉस इज आलवेज राइट’ ये तो आपने सुना ही होगा। लोग अपने को बॉस की नजरों में खुद को सुपर बनाने के लिए उनकी चापलूसी भी करने लगते हैं, लेकिन वे आगे चलकर चापलूस से ज्यादा कुछ नहीं कहलाते हैं। वहीं, अगर आप अपने काम से बॉस को इंप्रेस करते हैं तो आपको इसका लाभ प्रिजेंट और फ्यूचर दोनों में ही मिलता है। बॉस को इंप्रेस करने के लिए आप प्रोफेशनल तरीकों के अलावा भी कुछ कामों को कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बॉस को इंप्रेस कैसे करें।
इनिशिएटिव लें
काम में इनिशिएटिव लेना सीखें। आपको हर काम में आगे रहना है। ऐसा करने से आप बॉस की नजरों में हमेशा ऊपर बने रहेंगे। यहां आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जितना काम कर पाएं उतना ही लें। ये नहीं कि आप ज्यादा काम अपने सिर पर ले लें।
बॉस के काम करने के तरीके को समझें
वो बॉस हैं, तो जाहिर सी बात है कि उनको आपसे ज्यादा एक्सपीरियंस होगा। हर मैनेजर या बॉस के काम करने का तरीका अलग होता है। ऐसे आप बॉस के काम करने के तरीकों को समझें। उनकी प्रॉयोरिटीज को ध्यान में रखें। उनके वर्किंग स्टाइल को भी समझें। इसके बाद फिर उसी वर्किंग स्टाइल में काम करने की कोशिश करें।
समय पर ऑफिस पहुंचें
आपको हमेशा समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंचना चाहिए। इससे आप ज्यादा प्रोफेशनल दिखते हैं। वहीं अगर आप कभी आने में लेट भी हो जाते हैं तो इसकी जानकारी बॉस के साथ ही टीम के लोगों को पहले से दें।
कंप्लेन के साथ ही सजेशन भी दें
अगर आपको काम में किसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है तो शिकायतों के साथ ही समाधान की भी चर्चा करें। इससे आपकी छवि ऐसी बनेगी कि आप समस्याओं को उजागर करने के साथ ही उनको सुधारने के लिए भी सक्रिय और समर्पित हैं। ऐसा करने से आप अपने बॉस की गुड बुक में जगह बनाएंगे।
काम से जुड़े सवाल पूछें
जब भी मीटिंग हो तो अपने बॉस से काम से जुड़े सवाल पूछें। हालांकि आपको एक से ज्यादा सवाल पूछने से बचना होगा। समय से पहले ही अपने सवालों को तैयार कर लें। इससे आप अपने काम के प्रति अधिक सजग बनेंगे।
प्रोफेशनल रहें
आप हमेशा प्रोफेशनल रहें। ऑफिस में प्रोफेशनल कपड़े ही पहनें। ऐसा करने से आप अधिक प्रोफेशनल नजर आते हैं। इससे बाकी लोगों का ध्यान भी आपके ऊपर जाता है। इसके साथ ही आपका प्रोफेशनल ड्रेसअप आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में आप साफ-सुथरे कपड़े और जूते पहनकर ऑफिस पहुंचें।
बेवजह की छुट्टी न लें
जल्दी-जल्दी आप छुट्टी लेने से बचें। आपको अगर छुट्टी की जरूरत भी हो तो कोशिश करें कि पहले इसकी सूचना दें। ऐसा करने से आप प्रोफेशनली खुद को मजबूत कर पाएंगे।
ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहें
आप अपने आपको ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रखने की कोशिश करें। कलीग्स या बॉस के बारे में गॉसिप या नेगेटिव बातें करे से बचें और हेल्प पर ध्यान दें। इससे आप अपनी टीम के बीच एक भरोसेमंद व्यक्ति बन पाएंगे। इससे बॉस पर भी आपका इंप्रेशन अच्छा रहेगा।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Weightlifter की अचानक मौत कैसे? ज्यादा वजन उठाने के क्या नुकसान, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट