Trisha Krishnan Wedding: तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों हैं. तृषा कृष्णन की शादी की अफवाहें चरम पर हैं. सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक एक्ट्रेस की शादी की चर्चा हो रही है. चर्चा हो रही है कि तृषा कृष्णन की फैमिली ने उनके लिए लड़का पसंद कर लिया है. इन बातों के सामने आने के बाद फैंस खुश हो गए हैं. साथ ही ये भी चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस के होने वाले पति कौन हैं?
कौन हैं तृषा कृष्णन के होने वाले पति?
तृषा कृष्णन के होने वाले पति की बात करें तो सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन को अपनी बेटी के लिए पसंद कर लिया है. हालांकि, होने वाले दूल्हे का क्या नाम हैं और वो कहां रहते हैं? इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा ये जानकारी जरूर है कि दोनों की फैमिली एक-दूसरे को सालों से जानती हैं.
तृषा कृष्णन की शादी की अफवाह
तृषा कृष्णन की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं? अभी इसको लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है. ना ही एक्ट्रेस ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है. ऐसे में अब ये कहना मुश्किल है कि तृषा कृष्णन सच में शादी कर रही हैं या नहीं? इसके अलावा अगर अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कई बार एक्ट्रेस की शादी की अफवाहें सुनने में आ चुकी हैं.
2015 में हुई थी सगाई
गौरतलब है कि साल 2015 में तृषा कृष्णन ने एंटरप्रेन्योर वरुण मैनियन से सगाी की थी. हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो सकी थी और ये रिश्ता टूट गया था. उस वक्त सुनने में आया था कि शादी की बाद भी एक्ट्रेस एक्टिंग करना चाहती थी और इसी वजह से ये रिश्ता टूट गया था. हालांकि, इस पर ऑफिशियली कभी कोई बयान सामने नहीं आया. अब फिर से एक्ट्रेस की शादी की रूमर्स उड़ रही हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या ये खबरें झूठी हैं या सच?
यह भी पढ़ें- Hina Kha का पहला करवा चौथ; पति की लंबी उम्र के लिए किया व्रत, हाथों में लगवाई मेहंदी