Lucky Zodiac Signs: ग्रह-गोचर की दृष्टि से 29 दिसंबर, 2025 की तारीख बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन एक साथ दो-दो ग्रह गोचर कर रहे हैं. एक ओर जहां सूर्य अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसंबर माह की इस खास तारीख को सूर्य मूल नक्षत्र से निकलकर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में और बुध वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे. लेकिन इसके साथ ही बुध इसी तारीख को समांतर गोचर जैसा दुर्लभ गोचर भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बुध ग्रह एक ही दिन यानी 29 दिसंबर को एक समय यानी सुबह में 7:27 AM बजे एक साथ अपनी राशि और नक्षत्र दोनों बदल रहे हैं, जिसे समांतर गोचर या पैरेलल ट्रांजिट कहते है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, सूर्य और बुध के इन गोचरों से 29 दिसंबर को एक ऐसा विशेष शुभ संयोग निर्मित हो रहा है, जो दुर्लभ होने के साथ दीर्घकालीन और दूरगामी असर वाला है. यूं तो इसका असर सभी राशियों पर व्यापक रूप से होगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों को लिए यह उनका ‘लकी डेट ऑफ द ईयर’ साबित हो सकता है. सूर्य-बुध का यह दोहरा गोचर इन राशियों के जातकों को अथाह पैसा और सफलता पाने के योग दर्शा रहा है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ रहेगा. सूर्य और बुध का दोहरा गोचर आपके जीवन में नए अवसर और आर्थिक लाभ लाएगा. निवेश और व्यापार में फायदा देखने को मिलेगा. प्रेम और रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा. नई योजनाओं को सफलता मिलने के योग हैं और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. पैसों से जुड़े निर्णय आसान और लाभदायक होंगे. नौकरी या व्यवसाय में सफलता मिलने की संभावना है. सामाजिक और पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. आपके प्रयासों की सराहना होगी और जीवन में स्थिरता और सम्मान बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: Puja Path ke Niyam: घर हो मंदिर की पूजा, किन चीजों का दोबारा इस्तेमाल करें और किनका नहीं, जानें जरूरी नियम
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य-बुध का यह दोहरा गोचर भाग्यशाली साबित होगा. सूर्य-बुध का दोहरा गोचर आपके करियर और आर्थिक मामलों में सकारात्मक बदलाव लाएगा. निवेश, व्यापार और वित्तीय फैसले अब आसानी से सफल होंगे. प्रेम और मित्रता में मधुरता बढ़ेगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और मानसिक ऊर्जा उच्च रहेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा. परिवार और सामाजिक संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा. नए अवसर और योजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. प्रेम और साझेदारी में सुखद बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी रहेगा. सूर्य-बुध का दोहरा गोचर आपके जीवन में नई सफलता और आर्थिक प्रगति लाएगा. कार्यक्षेत्र और व्यापार में महत्वपूर्ण लाभ होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान बढ़ेगा. नए निवेश और योजनाओं में फायदा देखने को मिलेगा. परिवार और मित्रों के साथ समय सुखद रहेगा.
यह भी पढ़ें: Money Vastu Tips: शुक्र और शनि होंगे मजबूत, घर ले आएं ये 6 शुभ चीजें, खिंचा आएगा सौभाग्य और पैसा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










