---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में विमान हादसा, जेट क्रैश में मशहूर रेसर स्टेट्सविले समेत पूरा परिवार खत्म

अमेरिका में बीती शाम भीषण विमान हादसा हुआ है। हादसे में कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी की परिवार समेत मौत हो गई। नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान खिलाड़ी का प्राइवेट जैट क्रैश हो गया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 19, 2025 10:39

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा हो गया है। नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश हो गया है। हादसे में पति-पत्नि और बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत बताई जा रही है। हादसे में NASCAR कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग बिफल स्टेट्सविले और उनके परिजनों की मौत हो गई। यह प्राइवेट जैट भी रेसलर का ही बताया जा रहा है।

बता दें कि उत्तरी कैरोलिना में सेसना सिटेशन II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट (एसवीएच) पर लैंडिंग के दौरान सेसना 550 सिटेशन II N257BW विमान क्रैश हो गया। विमान में 6 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया ने अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

---विज्ञापन---

हादसे में कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग बिफल स्टेट्सविले के साथ कुल 7 लोगों की मौत हुई है। इसमें ग्रेग की पत्नी क्रिस्टीना, बेटी एम्मा और बेटा राइडर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: मैक्सिको में भयानक विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट, 7 की मौत

---विज्ञापन---

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयरपोर्ट लौट आया था, जिससे उड़ान के दौरान किसी संभावित समस्या का संकेत मिलता है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एफएए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका का फाइटर जेट क्रैश, जमीन से टकराकर लगी भयंकर आग, पायलट ने कैसे बचाई अपनी जान?

हादसा सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया है। CCTV में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जेट ग्रेग बिफल का आग की लपटों में घिरा हुआ दौड़ता हुआ रनवे पर चलता लगी भीषण आग के बीच दिखाई पड रहा। इसी जेट में 7 लोग सवार थे।

बता दें कि 55 साल के बिफल ने 20 सालों में 19 कप सीरीज रेस जीती थीं। सर्किट पर उनकी आखिरी रेस 2022 में टैलाडेगा में आयोजित गेइको 500 थी। उन्हें 2023 में नैस्कर के 75 महानतम रेस ड्राइवरों में शामिल किया गया था।

First published on: Dec 19, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.