---विज्ञापन---

ताजा खबर

नोएडा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, जानें किस दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Noida News: बृहस्पतिवार 9 अक्टूबर को बहुजन समाज के नेता काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95 नोएडा में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस नोएडा द्वारा विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 6, 2025 15:45

Noida News: बृहस्पतिवार 9 अक्टूबर को बहुजन समाज के नेता काशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95 नोएडा में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस नोएडा द्वारा विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, जिससे आमजन को असुविधा न हो और यातायात सुगम बना रहे.

यहां रहेगा डायवर्जन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा स्थल के पास दबाव की स्थिति में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. वाहन सेक्टर-27, अट्टा चैक, रजनीगंधा चैक होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे. यदि गेट नंबर-4 पर दबाव बढ़ता है, तो ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर मोड़ा जाएगा. वाहन रजनीगंधा चैक या सेक्टर 18 अंडरपास से एलिवेटेड रोड के माध्यम से आगे बढ़ सकेंगे.

---विज्ञापन---

डीएनडी-फिल्मसिटी पास होगा डायवर्जन

नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर यदि डीएनडी-फिल्मसिटी फ्लाईओवर के पास दबाव उत्पन्न होता है, तो वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से होते हुए सेक्टर 15 गोलचक्कर, रजनीगंधा चैक व अट्टा मार्केट होते हुए आगे जाएंगे.

पार्किंग व्यवस्था

डीएनडी टोल के पास कार्यक्रम में आने वाली सभी यात्री बसें सड़क के किनारे पार्क की जाएंगी. गेट नंबर-1, परी चैक, सेक्टर-137 व ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले हल्के वाहन यहीं पार्क किए जाएंगे. फिल्मसिटी मल्टीलेवल पार्किंग दिल्ली से आने वाले हल्के वाहनों के लिए रहेगी. सेक्टर 95 गंदा नाला पार्किंग कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहन यहां पार्क किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

कासना-भाटी मार्ग पर मरम्मत कार्य

इसके अलावा 7 अक्टूबर यानी कल ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कासना से भाटी गोलचक्कर तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है. कासना नहर पुल-होंडा चैक से भाटी गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन नट मढ़ैया गोलचक्कर या गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय होते हुए आगे जाएंगे.

आपातकालीन सेवाओं के लिए व्यवस्था

सभी आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड को सुगमता से पास कराए जाने की व्यवस्था की गई है. यातायात पुलिस नोएडा की ओर से वाहन चालकों से अपील है कि वे 9 अक्तूबर को यथासंभव वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971000901 पर संपर्क करें.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, Air Quality में सुधार

First published on: Oct 06, 2025 03:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.