Marcus Stoinis Engagement: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है। स्टोयनिस अब नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। मार्कस ने समुंद्र के बीच ले जाकर अपनी गर्लफ्रेंड सारा चारनच को प्रपोज किया और अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है। लंबे समय से मार्कस स्टोयनिस और सारा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि ये दोनों शादी कब करेंगे इसको कोई जानकारी कपल ने साझा नहीं की है।
कौन हैं स्टोयनिस की गर्लफ्रेंड सारा चारनच?
मार्कस स्टोयनिस की गर्लफ्रेंड सारा चारनच पेशे से एक मॉडल हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलावा सारा दूसरे कई देशों के ब्रांड्स के साथ काम करती हैं। फैशन इंडस्ट्री में सारा काफी एक्टिव हैं। मॉडलिंग और डिजाइनर के अलावा सारा ऑस्ट्रेलिया की एक मैग्जीन में कॉलम लिखकर लोगों को स्किन केयर से लेकर फैशन टिप्स तक देती हैं।
सगाई की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा चारनच ने लिखा कि “स्पेन के कोस्ट पर एक नाव में मैंने अपने जीवन का सबसे आसान हां कहा।”
Australian all-rounder Marcus Stoinis recently got engaged to his longtime partner, fashion model Sarah Czarnuch. pic.twitter.com/QiT4YKg6ig
— Crickupdate (@maulikchauhan13) September 8, 2025
वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके स्टोयनिस
मार्कस स्टोयनिस ने इसी साल फरवरी में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनका पूरा फोकस फिलहाल टी20 क्रिकेट पर है और वे अलग-अलग देशों की लीग में भी खेलते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल में स्टोयनिस पंजाब किंग्स का हिस्सा है। मार्कस स्टोयनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1495 रन बनाए थे। इस दौरान स्टोयनिस के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। इस दौरान वनडे में उनकी बेस्ट पारी नाबाद 146 रनों की रही थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए स्टोयनिस ने 48 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा अचानक पहुंचे अस्पताल, फैंस हुए परेशान, सामने आया VIDEO