manthan 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनावी तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनावी माहौल के बीच बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 चल रहा है. इस मंच पर कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इस दौरान RJD नेता शक्ति यादव, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे और अजय आलोक शामिल हुए.
इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता अभय दुबे ने भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने- कांग्रेस को आखिर क्या दिक्कत है SIR से.. तो उस सवाल के जवाब में अभय दुबे ने जवाब देते हुए कहा, जिस राजा के राज में प्रजा को दुख भोगना पड़े वो नर्क का अधिकारी. क्या तर्क दिया था सर्वोच्च अदालत में कि हम सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 1955 के प्रावधानों को लागू करना चाहते हैं…और हम उन 11 दस्तावेजों की अनिवार्यता रखते हैं क्योंकि ये नागरिकता का मसला है…
वहीं, दूसरी ओर, वहीं, RJD नेता शक्ति यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा, घुसपैठिया-घुसपैठिया चुनावी मुद्दा है. झारखंड बगल में है वहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घुसपैठिया तलाश रहे थे चुनाव खत्म हुआ और वो मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया. अब बिहार में शुरु हुआ है और चुनाव के बाद यहां भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा.