iPhone Air Launch 2025: Apple का iPhone पिछले कई सालों से लगभग एक जैसे डिजाइन में आता रहा है। लेकिन इस बार चर्चा है कि कंपनी 9 सितंबर को एक बिल्कुल नया और पतला मॉडल पेश कर सकती है, जिसे iPhone Air नाम दिया गया है। इसके साथ ही iPhone 17 सीरीज और नए Apple Watch मॉडल्स भी लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो यह 2017 के बाद iPhone का सबसे बड़ा बदलाव होगा, जब iPhone X पहली बार बिना होम बटन और Face ID तकनीक के साथ आया था।
iPhone Air का मकसद
विशेषज्ञों का मानना है कि iPhone Air सिर्फ भविष्य की दिशा तय करने वाला मॉडल नहीं होगा, बल्कि यह ग्राहकों को अलग विकल्प देने के लिए लाया जा सकता है। जैसे iPad Air और MacBook Air सफल रहे हैं, वैसे ही Apple अब फोन में भी Air सीरीज लाकर लोगों को पतले और हल्के डिजाइन का विकल्प देना चाहता है।
iPhone की चुनौती
Apple का iPhone दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन है, लेकिन अब ग्राहक हर साल नया मॉडल नहीं खरीद रहे। लोग तभी अपग्रेड कर रहे हैं जब उन्हें कैमरा, बैटरी या डिजाइन में बड़ा अंतर दिखता है। यही वजह है कि Apple को अब ऐसा बदलाव लाने की जरूरत है जो लोगों को दोबारा अट्रैक्ट कर सके।
AI में पीछे Apple
Samsung और Google अपने नए स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर जोर दे रहे हैं। Google ने हाल ही में Pixel 10 लॉन्च किया जिसमें Gemini असिस्टेंट और Magic Cue जैसे फीचर दिए गए। Samsung ने Galaxy S25 में AI आधारित टूल्स पेश किए। लेकिन Apple इस बार AI पर कम और हार्डवेयर यानी डिजाइन, कैमरा और बैटरी जैसी मूल सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान देने वाला है।
कीमत पर सबकी नजर
इस बार लॉन्च का बड़ा सवाल iPhone की कीमत का है। अमेरिका और दूसरे बाज़ारों में टैरिफ और कंपोनेंट्स की बढ़ी लागत की वजह से iPhone महंगा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि Apple स्टोरेज ऑप्शन बदलकर या कुछ मॉडल हटाकर कीमतों को एडजस्ट कर सकता है। निवेशकों और ग्राहकों की नज़र इसी बात पर होगी कि आखिर iPhone 17 और iPhone Air कितने महंगे आते हैं।
ये भी पढ़ें-iPhone 17: लॉन्च से पहले ही सामने आई सीरीज के फोन्स की कीमत, देखें लीक्ड डीटेल्स
चौथे मॉडल की दिक्कत
Apple को पिछले कुछ सालों से चौथा iPhone मॉडल चुनने में मुश्किलें आ रही हैं। iPhone Mini दो जनरेशन के बाद बंद करना पड़ा और अब Plus मॉडल की जगह iPhone Air लाया जा सकता है। हालांकि, Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें स्टैंडर्ड मॉडल से कम फीचर, जैसे सिर्फ एक कैमरा, मिल सकता है।
कस्टमर मानेंगे या नहीं?
आजकल लोग अपने स्मार्टफोन लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं और आसानी से अपग्रेड नहीं करते। ऐसे में सिर्फ पतला डिजाइन काफी होगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है। खासकर तब, जब Samsung पहले ही Galaxy S25 Edge नाम का पतला फोन लॉन्च कर चुका है।
लेकिन Air नाम की ताकत
फिर भी Apple के पास एक फायदा है। MacBook Air और iPad Air दोनों ही मार्केट में बेहद सफल रहे हैं। अगर iPhone Air भी उसी पहचान के साथ आता है तो संभावना है कि यह ग्राहकों को पसंद आए। आखिरकार, Air नाम अपने आप में हल्के और प्रीमियम अनुभव की गारंटी देता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 17: Apple इवेंट इनवाइट में छिपे दो सीक्रेट फीचर्स, क्या मिलेगा नया?