---विज्ञापन---

ताजा खबर

GST रिफॉर्म्स और नवरात्र शॉपिंग से ग्राहकों की कैसे होगी बचत? पुराने और नए टैक्स स्लैब को देखें

GST reforms and Navratri Shopping How Consumers Can Save: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की 56वीं बैठक में करीब 175 आइटम्स पर GST दरों में कटौती हुई थी। यह फैसले 22 सितंबर से लागू किए जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 22, 2025 01:24
GST
Photo Source: ANI

GST reforms and Navratri Shopping How Consumers Can Save: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी कम या खत्म करने के फैसले से एसी, फ्रिज, टीवी, कार समेत 175 चीजें सस्ती हुई हैं। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाला टैक्स स्लैब हटने से रोजाना दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली खाने-पीने वाले उत्पाद सस्ते हो गए हैं। इससे आपकी नवरात्र शॉपिंग भी सस्ती हो जाएगी।

अब लोगों को यह चीजें सस्ती मिलेंगी

रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सॉप, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम, मक्खन, घी, चीज, प्री-पैकेज्ड नमकीन, भुजिया, मिक्स्चर, बर्तन, बच्चों की दूध पिलाने बोतल, बच्चों के नैपकिन, डायपर्स, कपड़े सीलने वाली मशीन और इसके कलपुर्जों पर अब 5 प्रतिशत GST लगेगा, जिससे यह चीजें सस्ती हो जाएंगी। पहले यह चीजें 12 और 18 प्रतिशत GST के दायरे में थीं।

---विज्ञापन---

रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों पर बचत

• हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप, टूथब्रश, शेविंग क्रीम → 18% से 5%
• घी, मक्खन, पनीर, चीज़, डेयरी स्प्रेड्स → 12% से 5%
• नमकीन, भुजिया, मिक्सचर (पैक्ड) → 12% से 5%
• बर्तन (Utensils) → 12% से 5%
• बच्चों के फीडिंग बॉटल, नैपकिन, क्लिनिकल डायपर → 12% से 5%
• सिलाई मशीन व पुर्ज़े → 12% से 5%

वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी कम हुआ जीएसटी

नवरात्र में नई गाड़ी या इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने वाले हैं तो आपके लिए गुडन्यूज। पेट्रोल/पेट्रोल हाइब्रिड, LPG, CNG कारें (1200 cc तक) पर जीएसटी 28% से 18% और डीजल व हाइब्रिड कारें (1500 cc और 4000 cc तक) पर भी जीएसटी में 28% से 18% की कटौती हुई है। मोटरसाइकिल (350 cc तक) और मालवाहक वाहन पर 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा। इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की बात करें तो अब एयर कंडीशनर, 32 इंच से ज्यादा वाले LED-LCD, मॉनिटर्स, प्रोजेक्टर्स, डिश वॉश मशीनें खरीदने पर 18 प्रतिशत GST देना होगा। पहले यह सभी चीजें 28 प्रतिशत GST के चलते महंगी थीं।

---विज्ञापन---

ऑटोमोबाइल्स सस्ते

• पेट्रोल/डीजल हाइब्रिड, LPG, CNG छोटी कारें → 28% से 18%
• डीज़ल/हाइब्रिड कारें (1500cc, 4000mm तक) → 28% से 18%
• तीन पहिया वाहन → 28% से 18%
• मोटरसाइकिल (350cc तक) → 28% से 18%
• मालवाहक वाहन → 28% से 18%

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर राहत

• एसी → 28% से 18%
• टीवी (32 इंच से बड़े, LED & LCD) → 28% से 18%
• मॉनिटर्स व प्रोजेक्टर → 28% से 18%
• डिशवॉशिंग मशीन → 28% से 18%

नवरात्र की खरीददारी में क्या सावधानी बरतें

एमआरपी की जांच करें: नए जीएसटी रेट लागू होने के बाद भी सामान पर पुरानी एमआरपी लागू हो सकती है, लेकिन उन्हें संशोधित मूल्य पर बेचा जाना चाहिए। नई कीमत दर्शाने वाले स्टिकर या लेबल ज़रूर देखें और अंतिम बिल हमेशा जांचें।
बिक्री और ऑफर का लाभ उठाएं: बचत को अधिकतम करने के लिए जीएसटी बचत को त्यौहारी छूट, कैशबैक ऑफर और लॉयल्टी कार्यक्रमों के साथ मिलाएं।
कीमतों की तुलना करें: यह मानकर न चलें कि एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे अच्छा सौदा मिलेगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमतों की तुलना करके सुनिश्चित करें कि आपको कम जीएसटी दरों का अधिकतम लाभ मिल रहा है।

First published on: Sep 21, 2025 07:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.