---विज्ञापन---

ताजा खबर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के 64 गांवों का अंधेरा होगा दूर, ब्लैक स्पाॅट से मिलेगा छुटकारा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जेवर विधानसभा के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के 64 गांवों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटें लगाने जा रहा है। साथ ही रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द के 6 फीसदी आबादी भूखंड में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 28, 2025 19:43

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जेवर विधानसभा के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के 64 गांवों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटें लगाने जा रहा है। साथ ही रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द के 6 फीसदी आबादी भूखंड में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। ऐसा करने से गांवों का अंधेरा दूर होगा। ग्रामीणों को भी शहरी विकास का अनुभव मिलेगा।

ब्लैक स्पाॅट की हुई पहचान

गांवों व सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट की पहचान कर स्ट्रीट लाइटें व हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह की निगरानी में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जेवर विधानसभा के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के 64 गांवों में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटें लगने से विकास होगा।

---विज्ञापन---

64 गांवों में 3740 स्ट्रीट लाइटें

प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वर्क सर्किल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक अजित भाई पटेल ने बताया कि इन गांवों में 3740 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त इन गांवों के श्मशान घाट, कब्रिस्तान, प्लेग्राउंड, बरातघर, मुख्य प्वाइंट और स्कूलों में 80 हाईमास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी। स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइटों के लिए कंपनियों का चयन कर लिया गया है। उनको कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए गए है।

सीईओ से मिले थे ग्रामीण

रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द के 6 फीसदी आबादी भूखंड में विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ग्रामीण सीईओ एनजी रवि कुमार से मिले थे। सीईओ के निर्देश पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वर्क सर्किल 1 की टीम ने मौके पर जायजा लिया। एसीईओ प्रेरणा सिंह को रिपोर्ट सबमिट की और एसीईओ ने मंजूरी दे दी है।

---विज्ञापन---

खराब लाइट हटाई जाएंगी

विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वर्क सर्किल 2 के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 1 व 2, बीटा 1 व 2, गामा 1 व 2, डेल्टा 1, 2 व 3, ईटा 1 व 2 में अभियान चलाकर खराब स्ट्रीट लाइटों और हाईमास्ट लाइटों को दुरुस्त कराया जा रहा है।

 

क्या बोली एसीईओ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने सर्वे कर ब्लैक स्पॉट की पहचान कर ली हैं। इन जगहों पर स्ट्रीट लाइट व हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इससे गांवों व सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट खत्म हो जाएंगे। विभाग को स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा की बोर्ड बैठक में बड़ा निर्णय, फ्लैट आवंटियों के लिए ओटीएस मंजूर, एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों के लिए स्टाॅफ क्वार्टर

 

First published on: Jul 28, 2025 07:43 PM

संबंधित खबरें