Gold Rate Hike: सोने की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम हर दिन आसमान छू रहे हैं. एमसीएक्स पर आज भी सोने के दामों में 1800 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. वहीं, मल्टी कमोडिटी मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 1,13,990 रुपये रहा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में 3,759.02 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद सोना 0.2% बढ़कर 3,753.25 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,787.40 डॉलर हो गया.
वहीं, इस बीच जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन ने चेतावनी दी कि सोने के भाव में बड़ी गिरावट आ सकती है. मुंबई में जेपी मॉर्गन इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में डिमन ने खतरे की घंटी की वॉर्निंग भी दी है.
अचानक क्यों आया सोने में इतना उछाल?
अमेरिकी फेड रेट में बड़ी कटौती होने के बाद ही सोने की बढ़त में उछाल दिखाई दिया है. कैपिटल डॉट कॉम के एक्सपर्ट काइल रोडा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मुख्य रूप से मौद्रिक नीति की अपेक्षाओं, संभावित रूप से कम ब्याज दरों और महंगाई के लिए बढ़ते जोखिमों के कारण है.
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: सोने की महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1.14 लाख से ज्यादा हुआ रेट, जानें आज कितने बढ़े हैं दाम?
22 कैरेट का सोना कितने रुपये हुआ महंगा?
बता दें कि आज 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 1150 रुपये महंगा हुआ है, जिससे आज सोने का भाव 104800 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 103650 रुपये था. वहीं 100 ग्राम सोना 11500 रुपये महंगा हुआ है, जिससे आज सोने का भाव 1048800 रुपये हो गया है, जबकि बीते दिन रेट 1036500 रुपये था.
क्या सोना होगा सस्ता?
कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि तकनीकी कारकों के कारण सोने में जल्द ही गिरावट आएगी, जबकि व्यापक रुझान सकारात्मक बना हुआ है. OANDA के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक केल्विन वोंग ने कहा कि शॉर्ट टर्म में अभी भी तेजी बरकरार है, लेकिन हम तकनीकी कारकों के कारण शॉर्ट टर्म में गिरावट की उम्मीद करते हैं.