IND W vs ENG W: 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. मेगा इवेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले सभी टीमें वार्मअप मुकाबला खेल रही हैं. 25 सितंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी से कमाल दिखाया इसके बाद टीम ने गेंदबाजी में अपना रंग जमाया. इंग्लैंड की ओर से नैट साइवर ब्रंट ने शतकीय पारी खेली, जबकि भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जमा सका.
इंग्लैंड महिला टीम ने बनाया था विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए थे. टीम की ओर से कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 104 गेंदों में 120 रन बनाए. इसके अलावा एम्मा लैम्ब ने 60 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 5 ओवर में 31 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम
187 रनों पर सिमटी भारतीय पारी
341 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 187 रनों पर ही ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज उमा छेत्री ने 50 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 68 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. वहीं ऋचा घोष ने 23 गेंदों में 21 रन बनाए. भारतीय टीम 34 ओवर में 187 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से लिन्सी स्मिथ ने 2 विकेट और सोफी एक्लेस्टोन ने भी 2 विकेट झटके. भारत की तरफ से इस मैच में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने हिस्सा नहीं लिया था और शायद इस वजह से भारत को इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम