---विज्ञापन---

ताजा खबर

लालू यादव के करीबी की हत्या का चश्मदीद आया सामने, मोकामा में किसने और कैसे मारा दुलारचंद यादव को?

Dularchand Yadav Murder eyewitness story: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान पटना जिले के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. दुलारचंद यादव को लालू प्रसाद यादव का करीबी बताया जाता था. हत्या के चश्मदीद ने सामने आते हुए दावा किया है कि उसके सामने ही अनंत सिंह ने घटना को अंजाम दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 31, 2025 17:08
dularchand yadav | lalu yadav | anant singh
चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या की गई थी.

Dularchand Yadav Murder eyewitness story: पटना जिले के मोकामा विधानसभा के टाल इलाके के चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद की हत्या कर गई. आरोप हैं कि दुलारचंद को पहले पीटा गया, फिर गोली मार दी गई और उन्हें गाड़ी से भी कुचला गया. वारदात होने से पहले दुलारचंद जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे, अब इस घटना का चश्मदीद बनकर दुलारचंद यादव का पोता नीरज सामने आया है. नीरज के मुताबिक, अनंत सिंह ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कर मेरे दादा को गोली मारी और फिर उनके भतीजे ने रॉड से मारा…. इसके बाद थार गाड़ी से दो तीन बार कुचल दिया.नीरज के बयान पर ही भदौर थाना में बाहुबली अनंत सिंह, उनके दो भतीजे और दो समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हत्या मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज

दरअसल मोकामा विधानसभा क्षेत्र के भदौर में गुरुवार को हुई दो उम्मीदवार के झड़प और फिर दुलारचंद यादव की हत्या मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों एफआईआर बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना में दर्ज की गई हैं. दुलारचंद यादव के पोते नीरज ने अपने बयान में कहा है की गुरुवार को वह अपने दादा दुलारचंद यादव के साथ रोज की तरह पीयूष प्रियदर्शी के साथ प्रचार में निकले थे. इसी दौरान शाम 3.30 बजे के करीब अनंत सिंह अपने सहयोगियों के साथ आये थे और दादा को गाली देने लगे थे.

---विज्ञापन---

अनत सिंह के साथ रहे राजवीर सिंह और कर्मवीर सिंह ने दादा को गाड़ी से बाहर निकाला. दादा के गाड़ी से उतरते ही अनंत सिंह ने कमर से पिस्टल निकाला और गोली चला दी जो दादा के पैर में लगी. इसके बाद दादा गिर गए.. लेकिन तब छोटन सिंह और कंजम सिंह ने थार गाड़ी से दो तीन बार आगे पीछे करके कुचल दिया. जब वो लोग गए थे दादा को देखा तो वो मर चुके थे.

नीरज के बयान पर मामला दर्ज

नीरज कुमार के बयान पर भदौर थाना में प्राथमिकी संख्या 110/25 दर्ज की गई है. इसमें आरोपियों के खिलाफ 103,3(5).BNS 2023,27 आर्म्स एक्ट लगाया गया है. जबकि इस घटना को लेकर अनंत सिंह के समर्थकों ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. अनंत सिंह के समर्थक जीतेन्द्र कुमार के बयान पर जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी, उसके समर्थक लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो अजय महतो और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इनके खिलाफ भदौर थाना में 111/25 दर्ज की गई है. जिसमे आरोपियों पर 126(2),115(2),109(1),324(9) 352/351(2)35 BNS 2023 के तहत दर्ज किया गया है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 31, 2025 05:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.