---विज्ञापन---

ताजा खबर

Chanakya Niti: ‘धन की सही समझ ही सफलता की कुंजी है’, जानें चाणक्य की 7 अमूल्य आर्थिक नीतियां

Chanakya Niti: क्या आप जानते हैं कि चाणक्य नीति के अनुसार धन कमाने से ज्यादा जरूरी है, उसका सही उपयोग करना? चाणक्य क्यों कहते थे वे कि बिना उद्देश्य के धन भी व्यर्थ है? आइए जानते हैं, आचार्य चाणक्य की 7 आर्थिक नीतियां, जो धन के ऊपयोग के सही समझ को सिखाती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 17, 2025 07:57
Chanakya-Niti-for-money-management

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य केवल महान शिक्षक और राजनैतिक सलाहकार ही नहीं थे, बल्कि वे एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे. आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी हजारों वर्ष पहले थीं, विशेष रूप से धन प्रबंधन में. यदि आप अपने धन को सही दिशा में प्रयोग करना सीख जाएं, तो न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे, बल्कि एक सार्थक और संतुलित जीवन भी जी पाएंगे. आइए जानते हैं, चाणक्य नीति की वो 7 अनमोल आर्थिक बातें जो आज के समय में भी उतनी ही प्रभावी हैं.

धन संरक्षण क्यों जरूरी है?

चाणक्य कहते हैं कि समझदार व्यक्ति वही है जो बुरे समय के लिए धन बचाकर रखता है. जरूरत के समय वही बचाया हुआ पैसा संकट से उबार सकता है.

---विज्ञापन---

धर्म और आत्मसम्मान से बड़ा कोई धन नहीं

ऐसा धन किसी काम का नहीं, जिसके लिए धर्म का त्याग करना पड़े या अपनी आत्मा बेचनी पड़े. चाणक्य स्पष्ट कहते हैं: ‘धन वहीं तक अच्छा है, जहां तक वह सम्मान के साथ हो.’

ये भी पढ़ें: Hastrekha Gyan: उंगलियों के बीच का गैप बताएगा आपकी सोच, स्वभाव और सफलता का रास्ता

---विज्ञापन---

जहां रोजगार न हो, वहां न रहें

यदि आप ऐसी जगह पर हैं जहां रोजगार या आय का कोई साधन नहीं है, तो उस स्थान को तुरंत छोड़ देना चाहिए. समय और ऊर्जा व्यर्थ नहीं करनी चाहिए.

लक्ष्य निर्धारित करें, तभी मिलेगा धन

बिना लक्ष्य के प्रयास करना बिना दिशा की नाव चलाने जैसा है. चाणक्य कहते हैं कि धन अर्जन के लिए स्पष्ट लक्ष्य और फोकस जरूरी है.

बचत से बड़ी चीज है, सही खर्च

धन का सबसे अच्छा उपयोग तब होता है जब उसे सही जगह खर्च किया जाए. जैसे: दान, निवेश, शिक्षा और सुरक्षा.

पैसा भी रुके तो सड़ता है

आचार्य चाणक्य उदाहरण देते हैं: ‘जिस तरह बर्तन में रखा पानी सड़ जाता है, वैसे ही बिना उपयोग के रखा पैसा भी व्यर्थ हो जाता है.’ इसलिए पैसे को घुमाना सीखें- निवेश करें, सीखें और आगे बढ़ें.

दूसरों की मदद में भी है असली संपत्ति

चाणक्य मानते थे कि सच्चा धन वही है, जो दूसरों के काम आए. अतः दान या ज़रूरतमंद की सहायता भी धन का श्रेष्ठ उपयोग है.

ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 17, 2025 07:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.