Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या की राजनीति में एंट्री, इस सीट से लड़ेंगी चुनावबालीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम ने इस बार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन CPIML के खाते में रही दीघा विधानसभा सीट से दिव्या गौतम का नाम चर्चाओं में है. दीघा सीट से दिव्या को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, 15 अक्टूबर को दिव्या गौतम पटना जिले की इस सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी जिसका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीट शेयरिंग से पहले वायरल हुआ पोस्टर
महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज कर दी है कि क्या महागठबंधन में वाकई सब ठीक है. दरअसल वायरल हो रहा पोस्टर पर उम्मीदवारी के साथ-साथ नामांकन की तारीख का भी जिक्र है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि, ‘181- दीघा विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार ‘दिव्या गौतम’ के नामांकन कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित है.’

यह भी पढ़ें- महागठबंधन को करारा झटका, कांग्रेस-RJD के पूर्व विधायक BJP में शामिल, अध्यक्ष बोले-दर्जनों लाइन में
कौन है दिव्या गौतम?
दिव्या गौतम दिवंगत मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन है. साथ ही दिव्या गौतम की पहचान एक एक शिक्षित और राजनीतिक रूप से जागरूक व्यक्तित्व के रूप में भी होती है. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री हासिल की है. कॉलेज के समय से ही वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहीं, जिसका प्रमाण यह है कि वर्ष 2012 में उन्होंने छात्र संगठन आईसा (AISA) की ओर से पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहीं.

साथ ही उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 64वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा पास की और आपूर्ति निरीक्षक के पद के लिए चयनित हुईं, हालांकि उन्होंने वह सरकारी नौकरी नहीं की. फिलहाल वह पीएचडी कर रही हैं और यूजीसी नेट (UGC NET) क्वालिफाइड हैं.