---विज्ञापन---

गैजेट्स

Flipkart vs Amazon: फेस्टिव खरीदारी के दौरान ज्यादा होगी सेविंग, ये टिप्स आएगी काम

Flipkart vs Amazon sales tips: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2025 शुरू होने वाली है. जानिए कैसे सही क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफर्स और कैशबैक ट्रिक्स से शॉपिंग में डबल बचत कर सकते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 18, 2025 09:04
Flipkart and Amazon sale
News 24 GFX

Flipkart vs Amazon sales tips: साल की तरह इस बार भी लोग बड़े-बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ सेल ऑफर्स पर भरोसा करने के बजाय अगर क्रेडिट कार्ड को समझदारी से इस्तेमाल किया जाए, तो बचत कई गुना बढ़ सकती है.

सही क्रेडिट कार्ड चुनना जरूरी

हर क्रेडिट कार्ड के अपने फायदे होते हैं. कुछ कार्ड ट्रैवल रिवॉर्ड्स पर ज्यादा लाभ देते हैं, तो कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े या किराना जैसी खरीद पर ज्यादा कैशबैक और प्वॉइंट्स देते हैं. इसलिए शॉपिंग से पहले यह सोचना बेहतर है कि आपकी जरूरत किस कैटेगरी में है और उसी हिसाब से कार्ड का चुनाव करना चाहिए.

---विज्ञापन---

बैंकों के बोनस ऑफर्स पर रखे नजर

त्योहारों के मौसम में बैंक अक्सर स्पेशल ऑफर्स निकालते हैं- जैसे बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, एक्ट्रा कैशबैक या जॉइनिंग बोनस. अगर सही समय पर इन ऑफर्स का इस्तेमाल किया जाए, तो नॉर्मल शॉपिंग भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है.

पार्टनर डील्स और लिमिटेड ऑफर्स का फायदा

अमेजन और फ्लिपकार्ट, दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म बैंकों के साथ मिलकर को-ब्रांडेड डिस्काउंट और फ्लैश डील्स ऑफर करते हैं. इनमें अक्सर तुरंत कैशबैक, ईएमआई पर छूट या स्पेशल डिस्काउंट शामिल होते हैं. इसलिए शॉपिंग करने से पहले इन पार्टनर ऑफर्स को जरूर चेक करें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कहां से खरीदें iPhone 16 Pro अमेजन या फ्लिपकार्ट, कौन दे रहा बेहतर ऑफर?

सही समय पर बड़े खर्च करें

मोबाइल, लैपटॉप या घरेलू उपकरण जैसी बड़ी खरीददारी अगर सेल के दौरान की जाए, तो नो-कॉस्ट ईएमआई और अतिरिक्त प्वॉइंट्स जैसे फायदे मिल सकते हैं. यही वजह है कि लोग बड़े खर्च को त्योहारों की सेल के लिए प्लान करते हैं.

डिस्काउंट और कैशबैक को साथ मिलाएं

सिर्फ प्लेटफॉर्म डिस्काउंट से ही संतोष न करें. कोशिश करें कि सेल ऑफर के साथ-साथ बैंक कैशबैक और वाउचर भी जोड़ें. इस तरह सेविंग का डबल फायदा मिल सकता है और आपका बजट और हल्का हो जाएगा.

बजट से बाहर न जाएं

हालांकि क्रेडिट कार्ड बचत बढ़ाने का शानदार तरीका है, लेकिन अगर समय पर बिल क्लियर न किया जाए तो ब्याज और पेनल्टी सारी मेहनत खराब कर सकती है. इसलिए हमेशा तय बजट में रहें और हर महीने समय पर पेमेंट करें.

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian सेल के पहले 15,000 से कम में बेस्ट 7 स्मार्टफोन डील्स

त्योहारों की सेल सिर्फ सस्ते दामों की खुशी ही नहीं, बल्कि स्मार्ट शॉपिंग का भी मौका होती है. अगर सही कार्ड चुना जाए, ऑफर्स पर नजर रखी जाए और खर्च का हिसाब संभालकर किया जाए, तो हर खरीद में एक्ट्रा बचत और रिवॉर्ड का आनंद लिया जा सकता है.

First published on: Sep 18, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.