---विज्ञापन---

ताजा खबर

एयर एशिया के सीईओ ने शर्टलेस होकर मीटिंग के दौरान लड़की से कराई मसाज, वायरल पोस्ट देख यूजर्स ने लगाई क्लास

AirAsia CEO holds management meeting shirtless: टोनी फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर अपनी शर्टलेस पिक्चर को शेयर कर लिखा कि यह एक तनावपूर्ण सप्ताह था और वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 17, 2023 17:10
एयर एशिया के सीईओ ने शर्टलेस होकर मीटिंग के दौरान लड़की से कराई मसाज

AirAsia CEO holds management meeting shirtless: एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस का एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें वो शर्टलेस होकर एक लड़की से मीटिंग के दौरान मसाज कराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि यह एक तनावपूर्ण सप्ताह था और वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मुझे इंडोनेशिया और एयरएशिया संस्कृति से प्यार है। मैं इंडोनेशिया और एयर एशिया के मीटिंग के दौरान मालिश कराने के कल्चर को बेहतरीन मानता हूं। उनकी इस फोटो को देखने के बाद कई यूजर्स ने उनकी आलोचना कर इस हरकत को गलत ठहराया।

शर्टलेस होकर मीटिंग के दौरान लड़की से कराई मसाज

एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर अपनी शर्टलेस पिक्चर को शेयर कर लिखा कि यह एक तनावपूर्ण सप्ताह था और वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मुझे इंडोनेशिया और एयरएशिया संस्कृति से प्यार है। मैं इंडोनेशिया और एयर एशिया के मीटिंग के दौरान मालिश कराने के कल्चर को बेहतरीन मानता हूं। हम बड़ी प्रगति कर रहे हैं और मैंने अब कैपिटल ए संरचना को अंतिम रूप दे दिया है। रोमांचक दिन आने वाले हैं। हमने जो कुछ भी बनाया है उस पर गर्व है और हमने कभी भी समापन को नहीं देखा है।

---विज्ञापन---

AirAsia CEO

वायरल पोस्ट देख यूजर्स ने लगाई क्लास

बता दें कि इस पोस्ट को सोमवार को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई लोगों ने कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर्स ने लिखा कि ऑफिस में शर्टलेस बैठकर मसाज कराना “अनुचित” है। वहीं, दूसरे शख्स ने लिखा कि मैं एक्स पर इस फोटो को देखने के बाद लिंक्डइन पर आया हूं, अगर ये वास्तव में सच है। तो प्लीज ऐसा मत करिए और इस पिक्चर को डिलीट कर दीजिए। तीसरे शख्स ने लिखा कि एक वयस्क इंसान जो एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी का मुख्य कार्यकारी है, अपनी शर्ट उतारकर प्रबंधन बैठक आयोजित करता है। इस शख्स को सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के मुख्य कार्यकारी पद हटा देना चाहिए।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 17, 2023 05:02 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.