---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: प. बंगाल में केंद्र की नियुक्ति पर सीएम ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी,पीएम मोदी को लिखा पत्र

Breaking News in Hindi Live: असम के काचार जिले में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई. चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए सहमति जता दी है. वहीं शामली में एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर किया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 18, 2025 15:54
Breaking News LIVE Updates
Credit- News24GFX

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: नमस्कार, आज धनतेरस है और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है, वहीं आज की प्रमुख खबर की बात करें तो हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच CBI से कराने की मांग करते हुए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

दूसरी ओर, आज असम के मंत्रिमडल का विस्तार होगा, जिसमें बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के विधायक को शामिल किया जा सकता है. लद्दाख में आज मौन मार्च निकाला जाएगा और ब्लैकआउट रहेगा. दूसरी ओर, आज लखनऊ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना करेंगे.

---विज्ञापन---

इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---
17:01 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बंद हुए भकुंट भैरवनाथ के कपाट

श्री केदारनाथ धाम के संरक्षक देवता भकुंट भैरवनाथ के कपाट आज शनिवार दोपहर 1:15 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इससे पहले श्री केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी केदारनाथ सभा के सदस्य और रुद्रपुर की पंच पंडा समिति के सदस्य मंदिर परिसर से भैरवनाथ मंदिर की ओर कपाट बंद करने की रस्म के लिए रवाना हुए।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे, जबकि भैरवनाथ जी के कपाट आज बंद हो गए।

16:29 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: आज खुलेगा बांकेबिहारी का 54 साल पुराना खजाना

मथुरा-वृंदावन में आज विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर का करीब 54 साल से बंद खजाना खोला जा रहा है। खजाने से जुड़े कई राज खुलेंगे। इस खजाने को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। बता दें कि यह तहखाना 1971 के बाद कभी नहीं खोला गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पावर कमेटी की निगरानी में यह प्रक्रिया शुरू हो रही है

16:15 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बांग्लादेश के एयरपोर्ट में लगी आग

बांग्लादेश के ढाका स्थित हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में आग लग गई। घटना के बाद से सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई है।

15:59 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE:सीएम ममता ने पीएम को लिखा

बंगाल में केंद्र की नियुक्ति पर ममता बनर्जी ने पीएम को पत्र लिखा। कहा कि यह नियुक्ति पश्चिम बंगाल सरकार से किसी प्रकार की सलाह या सहमति के बिना की गई है। जबकि ये मुद्दे राज्य की शांति, प्रशासनिक स्थिरता और गवर्नेंस से सीधे जुड़े हुए हैं। केंद्र की यह एकतरफा कार्रवाई ‘सहकारी संघवाद’ की भावना के विपरीत है।”

14:50 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: इस साल दिल्ली खुलकर जीएगी- CM रेखा गुप्ता

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली की दिवाली देश की राजधानी की दिवाली है और इसे मनाया जाना चाहिए, देखा जाना चाहिए और महसूस किया जाना चाहिए. जब ​​एक सनातनी सरकार सत्ता में आती है, तो उसकी भव्यता और दिव्यता अद्वितीय होती है. आज दिल्ली में हर कोई, चाहे वह युवा हो, बच्चे हों, महिलाएं हों या बुजुर्ग, खुश हैं. वे दिवाली इसलिए मनाते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी में बचत की है. दिल्ली सरकार का जीएसटी क्रेडिट, पटाखों के परमिट, छठ घाट पर छठ की तैयारियां और युवाओं के लिए इवेंट मैनेजमेंट... ये सभी ऐसे त्योहार हैं जिन्हें दिल्ली ने वर्षों से मिस किया है. लेकिन अब नहीं. अब दिल्ली खुलकर जीएगी.'

#watch | Delhi CM Rekha Gupta says, "Delhi's Diwali is the Diwali of the nation's capital, and it should be celebrated, seen, and felt. When a Sanatani government comes to power, its grandeur and divinity are unique. Today, everyone in Delhi, whether young, children, women, or… pic.twitter.com/nGeqc54EHZ— ANI (@ANI) October 18, 2025
14:44 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: चुनाव पर नहीं पड़ेगा इसका प्रभाव- GST रिफॉर्म पर वित्त मंत्री

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: जीएसटी सुधारों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "...यह एक बहुप्रतीक्षित राहत है जिसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी हमें आगे बढ़ने के लिए कह रहे हैं. हमें यह करना ही होगा. हमने इसे किया है, इसलिए इसका चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालाँकि, चुनाव आते-जाते रहते हैं. चुनाव किसी भी नीति पर प्रभाव डाल सकते हैं, और नीति का चुनावों पर प्रभाव पड़ सकता है. ये ऐसी शर्तें हैं जिनके साथ आपको जीना होगा..."

13:20 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कारगिल और लेह में इंटरनेट शटडाउन

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कारगिल और लेह में इंटरनेट शटडाउन, लद्दाख प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

12:12 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: इंदौर में 3 मंजिला मकान में आग लगी

मध्य प्रदेश के इंदौर में 3 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई है, जिसमें झुलसकर 11 साल के लड़के की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

11:46 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: सूरत में शराब पार्टी का पर्दाफाश

सूरत में अलथान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक बड़ी शराब पार्टी पकड़ी गई है. सूरत के जाने-माने उद्योगपति समीर शाह की जन्मदिन पार्टी में शराब पकड़ी गई. अलथान स्थित के एस अवतरण होटल में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें बड़े-बड़े व्यवसायों से जुड़े लोग शामिल थे. समीर शाह के बेटे ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. अलथान पुलिस ने शराब से भरी बलेनो कार और होटल के डीवीआर (DVR) जब्त किए. शराब पार्टी में शराब पहुंचाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. निधि ठाकुर डीसीपी (DCP) सूरत ने मामले की पुष्टि की.

11:03 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: आप विधायक के बेटे ने की हर्ष फायरिंग

पंजाब में लुधियाना के गिल से आम आदमी पार्टी के MLA के छोटे बेटे ने एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर दी. विधायक के बेटे ने हवा में 2 फायर किए. इस दौरान उसके बड़े भाई ने गोली चलाने से रोकने का प्रयास भी किया. अब मामले से जुड़ा अब वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग चल रहा है.

शादी समारोह MLA जीवन सिंह संगोवाल के क्षेत्र के गिल गांव में हुआ था. अभी यह सामने नहीं आया कि शादी कब और किसके यहां हुई थी. पुलिस का कहना है कि मामले में विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया है. हथियार की जांच की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि विधायक संगोवाल को हाईकमान ने दिल्ली में तलब किया है.

10:13 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: मोदी सरकार की आज 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस

धनतेरस के मौके पर सरकार आज अपने 3 मंत्रियों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें GST बचत उत्सव की सफलता और उससे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. दोपहर 12:30 बजे आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव सम्बोधित करेंगे. इस मौके पर एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए कुछ अहम घोषणाएं भी हो सकती हैं.

09:56 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राजस्थान के पाली में बस पलटी

राजस्थान के पाली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पाली में रोहट थाना क्षेत्र गाजनगढ़ ट्रोल के पास प्राइवेट बस पलट गई. हादसा बस के असंतुलित होने से हुआ. हादसे में 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 28 लोग घायल हो गए. हादसा अलसुबह करीब 2 बजे हुआ.

09:25 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पहली ब्रह्मोस मिसाइल खेप होगी रवाना

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहली ब्रह्मोस मिसाइल खेप को हरी झंडी दिखाएंगे. सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में मिसाइलें तैयार की गई हैं.

09:06 (IST) 18 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पूरन कुमार सुसाइड केस की CBI जांच की मांग

हरियाणा के सीनियर IPS और ADGP वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच CBI से करवाने की मांग उठी है. इसके लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके जल्द सुनवाई करने की मांग की गई है. लुधियाना के नवनीत कुमार ने यह याचिका दाखिल की है और मामले को संवेदनशील बताते हुए CBI से जांच कराने की अपील की है. वहीं हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तारीख तय की है.

First published on: Oct 18, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.