---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Aaj Ki Taaza Khabar: सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR मामले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी. वहीं नागालैंड में आज कांग्रेस की रैली है और आज INDIA ब्लॉक बिहार चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 7, 2025 08:23
Breaking News LIVE Updates
Credit- News24GFX

Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज 7 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अफगानिस्तान में 4.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है, जिसके बाद ऑफ्टरशॉक भी लगे. वहीं आज INDIA ब्लॉक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है.

नागालैंड में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली है और नेपाल की अंतरिम सरकार और चुनाव आयोग ने आम चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. इधर आज सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR मामले पर सुनवाई होगी. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी छोटी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

08:33 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बिहार SIR पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बिहार SIR पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। बिहार चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आज पहली बार सुप्रीम कोर्ट बिहार SIR मामले पर सुनवाई करेगा। वहीं देशभर में बुलडोजर कार्रवाई के मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा, जिनमें अलग अलग राज्यों में सरकार पर पिछले साल जारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हनन करने का आरोप लगाया गया है।

07:53 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: उमर खालिद और शरजील इमाम की सुनवाई आज

उमर खालिद और शरजील इमाम से जुड़े मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दोनों 5 वर्षों से जेल में हैं. ट्रायल कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं हैं. सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. 22 सितंबर 2025 को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 7 अक्टूबर 2025 को तय की. इससे पहले 12, 19 और 22 सितंबर को सुनवाई टाली गई थी. दोनों ही पूर्व जेएनयू छात्र हैं, जो 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में आरोपी हैं।

07:02 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान

सोमवार देर रात अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में मिला. इससे पहले 28 सितंबर को 3.9 तीव्रता का भूकंप इस क्षेत्र में ही 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था, जिससे यह क्षेत्र आफ्टरशॉक्स के लिए अतिसंवेदनशील हो गया है.

उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन ज्यादा हिलती है और संरचनाओं को ज्यादा नुकसान और ज्यादा हताहत होने की संभावना होती है.

First published on: Oct 07, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.