---विज्ञापन---

ताजा खबर

Aaj Ki Taaza Khabar: मध्य प्रदेश में आज 3 और बच्चों की मौत, अब तक कुल 19 की गई जान

Aaj Ki Taaza Khabar: सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR मामले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई होगी. वहीं नागालैंड में आज कांग्रेस की रैली है और आज INDIA ब्लॉक बिहार चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 7, 2025 23:36
Breaking News LIVE Updates
Credit- News24GFX

Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज 7 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अफगानिस्तान में 4.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया है, जिसके बाद ऑफ्टरशॉक भी लगे. वहीं आज INDIA ब्लॉक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है.

नागालैंड में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली है और नेपाल की अंतरिम सरकार और चुनाव आयोग ने आम चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. इधर आज सुप्रीम कोर्ट में बिहार SIR मामले पर सुनवाई होगी. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी छोटी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

23:03 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: मध्य प्रदेश में तीन और बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश में आज खांसी की दवा से तीन और बच्चों की मौत हो गई है. अब तक मरने वाले बच्चों की संख्या 19 हो चुकी है. अकेले छिंदवाडा में 17 बच्चों की मौत हुई है.

22:34 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: PM मोदी ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ की वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व में विचारकों और व्यापारिक नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की.

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने तथा वैश्विक शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व में विचारकों और व्यावसायिक नेताओं के अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करके मुझे खुशी हुई. भारत-अमेरिका संबंधों को मज़बूत करने और वैश्विक शांति, प्रगति एवं समृद्धि के लिए हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की मैं सराहना करता हूं'.

22:26 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता पर FIR, फर्जी मतदाता पहचान पत्र बांटने का आरोप

जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले फर्जी मतदाता पहचान पत्र बांटने के आरोप में कांग्रेस नेता नवीन यादव पर मामला दर्ज किया गया है। मधुरा नगर पुलिस ने निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।

22:04 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कल PM मोदी यशोभूमि, नई दिल्ली में 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल 8 अक्टूबर को सुबह 9:45 बजे मैं यशोभूमि, नई दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में भाग लूंगा। इस बैठक में 'इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म' विषय पर विचार-विमर्श होगा। इस मंच पर दूरसंचार क्षेत्र में भारत की प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा और इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने से संबंधित चर्चाएं भी होंगी।"

21:48 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कल से शुरू होगी वैष्णोदेवी यात्रा

कल से वैष्णोदेवी यात्रा शुरू होने वाली है. सभी यात्रा पंजीकरण काउंटर कल, 8 अक्टूबर, 2025 को सुबह 6:00 बजे से चालू रहेंगे.

20:18 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: अहमदाबाद जा रहा विमान नागपुर वापस लौटा

एक वरिष्ठ हवाईअड्डा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह नागपुर-अहमदाबाद इंडिगो का एक विमान नागपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौट आया। अधिकारी ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि विमान को वापस लौटने के लिए किस कारण से मजबूर होना पड़ा।

19:03 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री अस्पताल में भर्ती, सेहत में हो रहा सुधार

पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सदस्य एच.डी. देवेगौड़ा बुखार के कारण मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

19:00 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'दो कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, दवाओं को वापस लेने का आदेश', गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल

कफ सिरप से हुई मौतों पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, "महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हाल की घटनाएं कफ सिरप के इस्तेमाल से जुड़ी हैं. ऐसी खबरें आई हैं कि इसके कारण बच्चों की मौत हुई है. हमें मध्य प्रदेश की दो कंपनियों के नाम भी भेजे गए हैं, जहां ये दवाइयां बनाई जाती हैं, जो मानक के अनुरूप नहीं हैं. ये दोनों कंपनियां गुजरात में स्थित थीं और दवाइयां बनाती और आपूर्ति करती थीं. दोनों कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इन कंपनियों द्वारा बेची जाने वाली सभी दवाओं को वापस लेने के आदेश जारी किए गए हैं.

18:51 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'हमें 5 साल से केंद्र से नहीं मिला पैसा', दार्जिलिंग की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा

दार्जिलिंग में बारिश और भूस्खलन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "इस घटना में एक नेपाली और एक भूटानी सहित 27 लोगों की जान चली गई है. सभी विभाग बचाव अभियान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बहाली का काम पहले से ही चल रहा है. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमें 5 साल से केंद्र से धन नहीं मिल रहा है. डबल इंजन वाली सरकारों को पैसा मिलता है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को नहीं."

17:20 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम हुई बारिश

16:33 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'कोई गंभीर मामला नहीं है', बीजेपी सांसद से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी

भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, कोई गंभीर बात नहीं है। मैंने रिपोर्ट देखी है. उन्हें निगरानी में रखा गया है क्योंकि उन्हें हाई डायबिटीज है. उनके कान के पीछे चोट है.

16:30 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: घायल बीजेपी सांसद से मिलने पहुंची सीएम ममता बनर्जी

14:36 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पंजाब दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल

2 दिवसीय दौरे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब जाएंगे. वे मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर और बठिंडा के दौरे पर रहेंगे. कल जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर 5000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ पंजाब में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कार्यों की शुरुआत करेंगे. इसी के साथ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि के तौर पर वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करेंगे. अगले दिन बठिंडा में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर नए खेल मैदानों का नींव पत्थर रखेंगे. उसी दिन बाद दोपहर चंडीगढ़ में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का मुख्यमंत्री मान के साथ शुभारंभ करेंगे.

13:45 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: अमृतसर पुलिस की बड़ी कारवाई

दो हैंड ग्रेनेड समेत दो आतंकवादी गिरफ्तार अमृतसर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. आईएसआई के लिंक का बड़ा खुलासा भी हुआ है। ड्रोन के जरिए भारत में दाखिल की गई ग्रेनेड की कंसाइनमेंट बरामद हुई है।

13:15 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: सांसद पर हमला मामले में एक्शन

बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए हमले पर लोकसभा सचिवालय ने संज्ञान लिया है। लोकसभा सचिवालय ने तीन दिनों के भीतर गृह मंत्रालय से इस मामले पर तथ्यात्मक नोट देने का निर्देश दिया है।

12:19 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: मोदी कैबिनेट की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ रेलवे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इस बारे में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया.

11:50 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: इजरायल और हमास के युद्ध की बरसी आज

2 साल पहले आज ही के दिन हमास ने इजरायल पर वो हमला किया था, जिसके बाद गाजा सहित पूरा फिलिस्तीन इजरायल के निशाने पर आ गया था। यह संयोग है कि इस मौके पर इजिप्ट के Sharm el-Sheikh में हमास और इजरायल के बीच शांति बहाली के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू हुई है, जो संघर्ष के भविष्य को तय कर सकती है।

11:04 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: महाराष्ट्र के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत लगभग ₹19,650 करोड़ है। मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे और पूरी लाइन-3 (लागत ₹37,270 करोड़ से अधिक) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

मुंबई वन ऐप लॉन्च करेंगे, देश का पहला इंटीग्रेटेड कॉमन मोबिलिटी ऐप, जो 11 पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को जोड़ेगा। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना। मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। भारत–यूके रणनीतिक साझेदारी और विजन 2035 रोडमैप की समीक्षा करेंगे। दोनों नेता ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में मुख्य भाषण देंगे।

10:27 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: ईरान को लेकर नेतन्याहू ने दी चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि ईरान जल्द ही अमेरिकी शहरों को परमाणु हमले निशाना बना सकता है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान 8000 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइल बना रहा है. अगर सिर्फ 3000 किमी रेंज बढ़ा दी जाए तो न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, बॉस्टन, मियामी तक निशाना साध सकता है। नेतन्याहू ने इसे गंभीर खतरा बताया और कहा कि आप ऐसे लोगों के परमाणु निशाने पर बिल्कुल नहीं होना चाहेंगे जो ‘Death to America’ का नारा लगाते हैं।

09:47 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान का दिया जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजनयिक P हरीश ने पाकिस्तान के भारत‑विरोधी आरोपों पर कड़ा जवाब दिया। हरीश ने पाकिस्तान पर अपने ही नागरिकों पर हवाई हमले और गोलाबारी करने जैसे मानवाधिकार उल्लंघनों से ध्यान भटकाने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित सीमा‑पार आतंकवाद को भारत तक फैलाता है।

09:08 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: नेपाल में आम चुनाव प्रोग्राम को मंजूरी

नेपाल के चुनाव आयोग ने आम चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. आम चुनाव 5 मार्च 2025 को होगा और पार्टियां 15 फरवरी से 2 मार्च 2026 तक चुनाव प्रचार कर सकेंगी. 16 से 26 नवंबर 2025 तक चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन कराने होंगे और नए दल 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मतदान 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

08:33 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बिहार SIR पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बिहार SIR पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। बिहार चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद आज पहली बार सुप्रीम कोर्ट बिहार SIR मामले पर सुनवाई करेगा। वहीं देशभर में बुलडोजर कार्रवाई के मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा, जिनमें अलग अलग राज्यों में सरकार पर पिछले साल जारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हनन करने का आरोप लगाया गया है।

07:53 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: उमर खालिद और शरजील इमाम की सुनवाई आज

उमर खालिद और शरजील इमाम से जुड़े मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दोनों 5 वर्षों से जेल में हैं. ट्रायल कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं हैं. सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है. 22 सितंबर 2025 को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई 7 अक्टूबर 2025 को तय की. इससे पहले 12, 19 और 22 सितंबर को सुनवाई टाली गई थी. दोनों ही पूर्व जेएनयू छात्र हैं, जो 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में आरोपी हैं।

07:02 (IST) 7 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान

सोमवार देर रात अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. जिसका केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में मिला. इससे पहले 28 सितंबर को 3.9 तीव्रता का भूकंप इस क्षेत्र में ही 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था, जिससे यह क्षेत्र आफ्टरशॉक्स के लिए अतिसंवेदनशील हो गया है.

उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों की सतह तक पहुंचने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप जमीन ज्यादा हिलती है और संरचनाओं को ज्यादा नुकसान और ज्यादा हताहत होने की संभावना होती है.

First published on: Oct 07, 2025 06:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.