WWE Stars Must Return Raw: WWE रॉ के अगले एपिसोड में जॉन सीना एक्शन में नजर आएंगे. मैडिसन स्क्वाड गार्डन में इस शो का आयोजन हो रहा है और ऐसे में बड़े-बड़े सरप्राइज मिलने की पूरी उम्मीद है. फैंस अलग-अलग रेसलर्स को कमबैक करते हुए देखना चाहते हैं. हाल के समय में ट्रिपल एच की बुकिंग कुछ खास नहीं रही है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. अगर Raw में बड़े रिटर्न नहीं हुए, तो फैंस का फिर से उनपर गुस्सा फूट सकता है. ट्रिपल एच के लिए ये किसी बड़ी चेतावनी से कम नहीं है.
1. WWE सुपरस्टार रोमन रेंस
Crown Jewel 2025 के बाद से रोमन रेंस टीवी से दूर हैं. फैंस लगातार उनकी वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं. WarGames मैच में रोमन के शामिल होने की अफवाह सामने आ रही है और इवेंट करीब आता जा रहा है. अब तक रोमन रेंस की वापसी नहीं हो पाई है. Raw का अगला एपिसोड रोचक रहने वाला है और यहां रोमन रेंस को लाने का अच्छा मौका है. उन्हें WarGames मैच का हिस्सा बनाया जा सकता है. अगर रोमन की यहां भी वापसी नहीं हुई, तो ट्रिपल एच पर जरूर फैंस का गुस्सा फूटेगा.
2. ब्रॉक लैसनर
मेंस WarGames मैच में ब्रॉन ब्रेकर की टीम में एक मेंबर की कमी है. बेबीफेस टीम में जहां रोमन रेंस के जुड़ने की अफवाह है, वहीं हील टीम में ब्रॉक लैसनर के शामिल होने की बात चल रही है. पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर के रिश्ते पहले के मुकाबले बेहतर हो चुके हैं. हेमन विजन टीम को मजबूत करने के लिए ब्रॉक लैसनर को ब्रॉन ब्रेकर की टीम में जोड़ सकते हैं. इसके लिए लैसनर को Raw में वापस लाना सही फैसला होगा. अगर वो नहीं आए, तो फैंस का जरूर गुस्सा फूटेगा.
Day 103 posting since return of #TheLastRealAssKicker
— Brock Lesnar Return — Fan Account (@BrockWWEreturn) November 14, 2025
I honestly loved this segment. 🔥
Not just bc it’s with 𝐓𝐇𝐄 𝐁𝐄𝐀𝐒𝐓: 𝐁𝐑𝐎𝐂𝐊 𝐋𝐄𝐒𝐍𝐀𝐑, but bc I grew up loving @RonKillings & seeing them both together again was extra special 🤩💯
pic.twitter.com/k5Kj0Lw0QJ
3. एजे ली
मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एजे ली की वापसी की अफवाहें सामने आ रही है. WrestlePalooza के बाद से वो एक्शन में नजर नहीं आई हैं. अफवाहों की मानें, तो वो वुमेंस WarGames मैच का हिस्सा बन सकती हैं. बेबीफेस टीम में अभी दो मेंबर की जरूरत है और एजे ली के शामिल होने से उनकी टीम मजबूत हो जाएगी. Raw में एजे को वापस लाने का अच्छा मौका है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फैंस का जरूर गुस्सा फूटेगा.
AJ Lee shows off the fan gifts she got from her signing 🎁 pic.twitter.com/RQkUCmkrBx
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) November 16, 2025
ये भी पढ़ें:- 6 फुट 5 इंच के विशालकाय WWE रेसलर को डेट कर रहीं खूबसूरत महिला सुपरस्टार, खुद राज से उठाया पर्दा










