---विज्ञापन---

आखिर रात में किस वजह से चमकते हैं जुगनू? जानें इसका वैज्ञानिक कारण

आपने कभी रात में जुगनू को चमकते हुए देखा है? उनकी टिमटिमाती रोशनी कितनी मनमोहक होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये जुगनू क्यों चमकते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि जुगनू की इस चमक का वैज्ञानिक कारण क्या है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 12, 2024 17:31
Share :
firefly
firefly

आपने रात के समय में जुगनू को चमकते हुए जरूर देखा होगा। यह नजारा खासतौर पर ग्रामीण और जंगली क्षेत्रों में आम होता है। जुगनू अक्सर रात के अंधेरे में खुले स्थानों या कमरों में आ जाते हैं क्योंकि इन्हें अंधेरा पसंद होता है। जब हम जुगनू को चमकते हुए देखते हैं, तो हमारे मन में यह सवाल उठता है कि आखिर वे क्यों चमकते हैं। उनके शरीर से किस प्रकार की शक्ति निकलती है जिससे रोशनी उत्पन्न होती है? इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण होता है।

firefly

---विज्ञापन---

सबके पहले जुगनुओं को इसने चमकते देखा

वैज्ञानिक रॉबर्ट बायल ने 1667 में जुगनू की खोज की थी। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने इसे चमकते हुए देखा। उस समय लोगों का मानना था कि जुगनू के शरीर में फास्फोरस होता है, जिसकी वजह से वे रात में चमकते हैं। हालांकि, बाद में वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च किया और पाया कि जुगनू के शरीर में फास्फोरस नहीं होता। इस धारणा को गलत साबित किया गया और जुगनू के चमकने के सही कारण की खोज की गई।

firefly

---विज्ञापन---

क्यों चमकते हैं जुगनू

असल में, जुगनू का चमकना उसके पेट में मौजूद लूसिफेरिन नामक प्रोटीन के कारण होता है। जब यह प्रोटीन ऑक्सीजन और लूसिफेरेज नामक एंजाइम के संपर्क में आता है, तो एक रासायनिक प्रतिक्रिया होती है जिससे जुगनू का पेट चमकने लगता है। यह जानकर हैरानी होगी कि जुगनू दिन में भी चमकते हैं, लेकिन दिन की रोशनी में हम यह चमक नहीं देख पाते। रात के अंधेरे में यह चमक साफ दिखती है।

firefly

जुगनुओं के बात करने का तरीका

एडल्ट जुगनू अपनी चमक को अपनी प्रजाति के दूसरे जुगनुओं को पहचानने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हर प्रजाति के जुगनू की चमकने का तरीका अलग होता है। इसके अलावा, जुगनू अपनी चमक का इस्तेमाल दूसरे लिंग के जुगनुओं को आकर्षित करने के लिए करते हैं। इससे वे अपनी प्रजाति के अन्य जुगनुओं से संपर्क बना पाते हैं। इसलिए, जुगनू का चमकना सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि उनके जीवन और अपनी प्रजातियों के बीच बातचीत का तरीका भी है।

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर? जानिए इसका रहस्य

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 12, 2024 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें