पल्लवी झा, संवाददाता(NEWS 24)
Earthquake Reason : रविवार को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए। ये एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार है, जब भूकंप की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में कंपन महसूस हुई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 4.08 मिनट पर 3.1 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र, हरियाणा के फरीदाबाद से 9 किमी दूर था, जिसकी गहराई लगभग 10 किमी थी, भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक ही रहे और किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि यूरेशियन लाइन पर लगातार टकराव की स्थिति बन रही है, जिसकी वजह से उतर भारत ने भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं।
यूरेशियन प्लेट क्या है?
भारतीय प्लेट लगातार खिसक रही है और यूरेशियन प्लेट की तरफ आगे बढ़ रही है। इसके खिसकने से धरती के अंदर होने वाली टक्कर से अत्यधिक उर्जा उत्पन्न होती है, जब वो रिलीज होती है तो ऊपरी क्षेत्र में हलचल पैदा करती है और भूकंप आते हैं। इस क्षेत्र में आने वाले भूकंप, यहां की प्लेट्स में हो रहे बदलाव की ही वजह है।
एक हफ्ते में कितनी बार आया भूकंप?
इसी हफ्ते बुधवार को पश्चिमी नेपाल में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। यह देश में आए, लगातार भूकंपों की श्रृंखला में सबसे तीव्र था। अफगानिस्तान में भी प्रांतीय राजधानी हेरात से करीब 34 किलोमीटर बाहर रविवार को 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया और यहां लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। वैज्ञानिकों की माने तो पृथ्वी के भीतर हलचल लगातार होती रहती है, लेकिन कुछ वर्षों से इसमें वृद्धि देखी गई है, हालांकि अभी तक इसके पीछे के ठोस प्रमाण नहीं मिल पाये हैं।