---विज्ञापन---

YOUTUBE VIDEO लाइक करने से भी खाली हो सकता है खाता, कैसे बचें साइबर ठगों के नए जाल से?

Cyber Fraud protect tips: समय के साथ साइबर क्रिमिनल भी ठगी के नए तरीके ढूंढने लगे हैं। लोगों को लूटने के तरीके बदल रहे हैं। तरीके भी ऐसे कि एक गलती के बाद तुरंत खाता खाली हो जाता है। ताजा केस नागपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को ठगों ने शिकार बना लिया। पीड़ित ने सिर्फ यूट्यूब वीडियो को लाइक किया था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 19, 2023 10:26
Share :
Cyber Fraud, Prevention Methods

Cyber Fraud protect tips: साइबर अपराधी ठगी के अलग-अलग तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। लोगों को लालच में फंसाकर वारदात को अंजाम देते हैं। जिसके बाद पीड़ित हाथ मलता रह जाता है। ऑनलाइन जॉब स्कैम से भी ऐसे मामलों को अंजाम दिया जाता है। लोग लाखों रुपये इसमें गंवा देते हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स के साथ 77 लाख की ठगी हुई है। 56 साल के सारिकोंडा राजू को लालच में फंसाकर वारदात को अंजाम दिया गया।

बैंक खाते का सावधानी से प्रयोग करें

राजू से आरोपी ने टेलीग्राम अकाउंट से संपर्क किया था। वीडियो लाइक करके उसको मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी की गई। राजू को कहा कि जैसे ही यूट्यूब वीडियो को लाइक करे, उसका स्क्रीनशॉट शेयर करे। राजू को फांसने के लिए शुरू में कुछ पैसे दिए गए। जिसके बाद राजू ने अपने बैंक खाते की जानकारी देने के साथ लेन-देन शुरू कर दिया। जिसके बाद उसको तगड़ी चपत लग गई।

---विज्ञापन---

बेवजह किसी ऑफर के चक्कर में न पड़ें

लेकिन इससे बचने के तरीके भी जान लीजिए। आपको लगता है कि यूट्यूब वीडियो लाइक करना खास काम नहीं है। लेकिन इससे आप ठगे जा सकते हैं। सबसे पहले जरूरी है अनचाहे ऑफर से बचना। कभी भी अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी को शेयर न करें। न ही किसी को ओटीपी बताएं। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उससे बचें। सही ढंग से जांच कर लें।

यह भी पढ़ें-होटल रूम या वॉशरूम में हिडन कैमरा तो नहीं, तुरंत ऐसे लगाएं पता

---विज्ञापन---

अगर किसी से ऑनलाइन कोई लिंक मिला है, तो उससे खोलने से बचें। कभी भी अनजान आदमी का भेजा लिंक न क्लिक करें, न ही किसी को शेयर करें। न ही अपने पास सेव करें। कोई भी लिंक शेयर करने या खोलने से पहले जांच लें कि किसने भेजा है। हो सकता है कि किसी परिचित का फोटो या पहचान लगाकर आरोपी आपसे फ्रॉड कर रहा हो।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 19, 2023 10:26 AM
संबंधित खबरें